तो इसलिए लगे होते हैं Auto में 3 पहिए- निर्माण करने वाले ने इस बड़े नुक्सान की वजह से नहीं लगाए 4 टायर

रोज के आने जाने के लिए हम बहुत सारे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं उनमें से सबसे किफायती और ज्यादातर काम आने वाला वाहन है ऑटो। ऑटो(auto) रिक्शा का इस्तेमाल छोटे शहर से लेकर बड़े शहर तक हर जगह होता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऑटो रिक्शा में बाकी गाड़ियों की तरह चार पहियों की जगह तीन पहिए ही क्यों होते हैं। यह तीन पहिए ऑटो को सबसे अलग बनाता है लेकिन क्या आपको पता है कि इसके पीछे कुछ वाजिब और प्रैक्टिकल कारण भी हैं

पहला कारण है इसका कम खर्चीला होना, जी हां ऑटो रिक्शा जिसमें मात्र 3 पहिए होते हैं वह चार पहिए की तुलना में कम खर्चीला होता है, यानी लागत इसका पहला कारण है।दूसरा कारण है ईंधन की खपत, चार पहिया वाले वाहन ईंधन की खपत ज्यादा करते हैं जिससे कि ज्यादा खर्चा आता है। वही पर जो तीन पहिया वाहन है वह इस पर कम ईंधन खाते हैं जिस वजह से यह किफायती भी हैं

तीन पहिया वाहनों में कम पेलोड की क्षमता होती है इससे मतलब है कि वह कम माल और यात्रियों को ढोने का काम कर सकते हैं अब ऑटो रिक्शा में कोई भारी माल ढोने का काम तो होता नहीं है, लोगों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना या कम सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना होता है,इसके लिए ज्यादा खर्च करने की जगह कम खर्च में काम हो जाता है जिस वजह से ऑटो रिक्शा में तीन पहिए का इस्तेमाल होता है।