Flying Car: अब ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति! दुनिया की पहली फ्लाइंग कार जल्द भरेगी उड़ान

Alef Flying Car: अक्सर हम कहीं पर जाते हैं और उस समय यदि रास्ते में ट्रैफिक जाम लग जाए तो हमें काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार हम किसी जरूरी काम पर जाने से लेट भी हो जाते हैं। परंतु, खबर आ रही है कि इस प्रकार की समस्या से अब जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा। क्योंकि अब जल्द ही बाजार में एक फ्लाइंग कार लांच होने वाली है। दरअसल दुनिया की पहली फ्लाइंग कार Alef Model A को अमेरिका में उड़ान भरने के लिए मंजूरी मिल गई है।

बता दे कि Alef Aeronautics ने Model A फ्लाइंग कार बनाई है तथा यह दुनिया की पहली कार है जिसे उड़ान भरने के लिए मंजूरी मिल गई हो। इस पहली फ्लाइंग कार की बुकिंग पिछले साल अक्टूबर से ही चालू हो चुकी है। बता दें कि यह फ्लाइंग कार इलेक्ट्रिक है जो कि न केवल रोड पर चलती है बल्कि आसमान की भी सेर करती है। वर्तमान समय में कई कंपनियां फ्लाइंग कार को बनाने का प्रयास कर रही है। परंतु अमेरिकी सरकार से परमिशन मिलने वाली alef model A पहली फ्लाइंग कार है।

Alef Model A car design

बता दें कि इस फ्लाइंग कार का डिजाइन सेलिब्रिटी डिजाइनर हीरास राजागी ने किया है। बता दें कि वह जैगुआर और बुगाटी मॉडल की भी डिजाइनिंग कर चुके हैं। वहीं फ्लाइंग कार एलएफ मॉडल ए (Alef Model A) का डिजाइन रेट्रो फ्यूचरिस्टिक थीम पर आधारित है तथा इसकी बॉडी को कार्बन फाइबर से तैयार किया गया है. साथ ही इसकी बॉडी में विंग भी जुड़े हैं और कवर्ड व्हील वेल, गुल विंग डोर, स्टाइलिश रिम जैसे फीचर्स भी इसमें मिलते हैं।

किस प्रकार उड़ेगी फ्लाइंग कार

बता दें कि यह इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर हवा में सीधे उड़ान भर सकता है। फ्लाइंग मोड एक्टिव होने पर एक या दो सीट आगे की तरफ 90 डिग्री घूम जाती है तथा इसका ढांचा भी दो पंखों वाले बाय प्लेन की तरह बनाया गया है। इसे आप किसी भी दिशा में उड़ा सकते हैं बता दें कि यह कार आसानी से ऊपर, नीचे, आगे पीछे, दाएं बाएं हर तरफ उड़ सकती है।

फ्लाइंग कार कितना देगी रेंज

बता दें कि Alef Model A इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार में 8 मोटर की पावर प्रदान की जा रही है। तथा यह पैराशूट और डिटेक्शन सिस्टम के साथ आती है। वही रेंज की बात की जाए तो Alef Model A की फ्लाइंग कार फुल चार्ज होने पर 177 किलोमीटर उड़ सकती है। जबकि रोड पर यह 321.8 किलोमीटर तक चल सकती है।

आपको बता दें कि Model A की कीमत करीब 2.46 करोड रुपए रखी गई है। वहीं साल 2025 के आखिर में इसकी लॉन्चिंग की उम्मीद जताई जा रही है जिसके बाद ही इसकी डिलीवरी शुरू होगी।