Saturday, July 6, 2024
Auto

आखिर Thar, Scorpio, Fortuner पर क्यों लिखा होता है 4×4? जानें- क्या है इसका मतलब…..

What Is 4X4 In Cars : देश में कई महंगी और प्रीमियर कारें बिकती हैं। लोग शौक से इन गाड़ियों को सड़क पर निकालते हैं। लेकिन इन गाड़ियों पर लिखे कुछ नंबर आपको कई बार कन्फ्यूज कर सकते हैं। इनमें से किसी गाड़ी के पीछे आपने 4X4 लिखा हुआ देखा होगा। कई बार तो इन गाड़ियों को चलाने वाले लोगों को भी पता नहीं होता कि यह नंबर किस मकसद से लिखा गया है। तो आइए जानते हैं इसका मतलब।

अगर किसी कार पर 4X4 लिखा है तो इसका मतलब है कि कार 4-व्हील ड्राइव क्षमता के साथ आती है। इसका सीधा मतलब यह है कि उस कार का इंजन चारों पहियों को समान रूप से पावर भेजता है, यानी कार के चारों पहिए इंजन से जुड़े होते हैं।

पहाड़ी और खराब सड़कों पर चलने वाले वाहनों के लिए 4X4 ड्राइव सिस्टम बहुत महत्वपूर्ण है। इनमें पिछले दो पहियों के साथ-साथ आगे के दो पहिये भी घूमते हैं, जिससे वाहन को अतिरिक्त शक्ति मिलती है और पहाड़ी या खराब सड़कों पर वाहन का नियंत्रण बेहतर हो जाता है।

अगर आप कभी पहाड़ी इलाकों में गए हैं तो आपने छोटी गाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करते हुए देखा होगा, जबकि महिंद्रा थार और जीप जैसी गाड़ियां बिना किसी परेशानी के आगे बढ़ जाती हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इन कारों को 4×4 सिस्टम से ज्यादा पावर मिलती है।

भारत में बिकने वाली कई महंगी गाड़ियों में 4X4 का ऑप्शन मिलता है। इनमें से कुछ लोकप्रिय वाहन जैसे महिंद्रा थार, मारुति सुजुकी जिम्नी, टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन, फोर्स गोरखा, एमजी ग्लोस्टर और जीप कंपास 4X4 के साथ आते हैं।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।