आखिर ऑटो में 3 पहिये ही क्यों होते हैं? उसमें 4 पहिये भी तो लग सकता था, कभी सोचा है आपने…..

Why do autos have 3 wheels? क्या कभी इस बात पर आपने ध्यान दिया है कि ऑटो में 3 पहिये ही क्यों लगे होते हैं, 4 पहिये क्यों नहीं? वहीं नैनो जैसी छोटी गाड़ी में फोर व्हीलर है. अब अगर ऑटो में 4 पहिये लगाए जाते हैं तो क्या होगा? ये ऐसे कई सवाल हैं, जिसका जवाब ज्यातर लोगों को पता नहीं होता. आज हम इसके बारे में ही आपको बताने जा रहे हैं. चलिए शुरुआत करते हैं –

बड़ी सड़कों से लेकर छोटे गली-मोहल्लों और किसी संकरे रास्ते में भी जाने के लिए ऑटो को बनाया गया है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसका फ्रंट एरिया चौकोर होने के बदले थोड़ा तिकोना टाइप रखा गया है। ताकि यह आसानी से कहीं मूव कर सके।

दरअसल, ऑटो में 3 पहिये होते हैं और इसके अंदर का सारा हिस्सा खुला होता है, जिससे उनमें हवा का प्रतिरोध भी बेहद कम हो जाता है. साथ ही तिपहिये होने के चलते ईंधन की खपत भी बहुत कम होती है.

बता दें कि छोटी चौपहिया गाड़ियों के बजाए ऑटो कम खर्च में आता है और मेनटिनेंस कोस्ट भी इसकी काफ़ी कम है. वहीं ऑटो में अगर 4 पहिये लगा दिए जाते तो फिर कीमत में बढ़ोत्तरी हो जाती और यह आम आदमी की रेंज से बाहर हो जाता।