Petrol Pump को डीजल पंप क्यों नहीं बोलते? क्यों है ये भेदभाव

अक्सर हम पेट्रोल पंप पर जाते रहते हैं, कार में पेट्रोल-डीजल या फिर सीएनजी डलवाने के लिए। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पेट्रोल पंप को हम पेट्रोल पंप ही क्यों कहते है, डीजल पंप क्यों नहीं कहा जाता? तो चलिए जानते हैं विस्तार से –

दरअसल, भारत में अधिकतर लोग पेट्रोलियम पंप को सिर्फ पेट्रोल पंप कहते हैं, लेकिन इसे अन्य देशों में क्या कहते हैं? तो दूसरे देशों में पेट्रोलियम पंप को डीजल फ्यूल पंप, फ्यूल पंप, पेट्रोल पंप, गैसोलीन पंप और गैस पंप, ये सब नाम इस्तेमाल किए जाते हैं। वैसे अगर सोचा जाए तो पेट्रोल पंप का दूसरा नाम फ्यूल मशीन भी हो सकता है, जिससे किसी भी व्हीकल में Diesel CNG, Petrol, Carrossine जैसे फ्यूल को भरा जाता है।

अब बात करें डीजल पंप यानी इंजेक्शन पंप जो कि सिलेंडर में डीजल भरता है। तो फ्यूल पंप एक अलग तरीके का यंत्र है जो नॉर्मली IC इंजन के साथ कनेक्ट होता है। पेट्रोल पंप को अन्य देशों में कई नाम दिए गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में लोग पेट्रोल पंप को गैस पंप, फिनलैंड, जर्मनी और फ्रांस में फ्यूल पंप के अलावा डीजल फ्यूल पंप, अमेरिका में गैस पंप/ फ्यूल डिस्पेंसर कहते हैं। वहीं एशिया और यूरोपियन देश में इसे पेट्रोल पंप या फिर गैसोलिन पंप कहते हैं।