Grand Vitara और Hyryder में कौन है सबसे सस्ती और पावरफुल SUV, यहां देखें – पूरी जानकारी…

डेस्क : मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में ग्रैंड विटारा पेश करने वाली है। कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर एलान कर दिया है। Grand Vitara का भारतीय बाजार में सीधा टक्कर Toyota Hyryder होने जा रहा है। इन दोनों एसयूवी को एक ही प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। बता दें कि दोनों को मारुति और टोयोटा ने साथ मिलकर तैयार किया है। आइए दोनों में सबसे बेहतर कौन है यह जानते हैं।

मारुति ग्रैंड विटारा कुल 10 वेरिएंट में आती है। इसमें Sigma, Delta, Zeta, Alpha, Zeta+ और Alpha+ वैरिएंट विकल्प शामिल हैं। इनमें से पहले चार वेरिएंट में माइल्ड हाइब्रिड इंजन दिया गया है. जबकि अन्य दो इंटेलिजेंट हाइब्रिड इंजन के साथ आते हैं। Toyota Urban Cruiser Hyyder की बात करें तो यह E, S, G, V वेरियंट में आती है। इसके एस, जी और वी वेरिएंट में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन का विकल्प भी उपलब्ध है।

मालूम हो कि Hyryder की कीमत की घोषणा विटारा से पहले की गई थी। मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होती है। दमदार हाइब्रिड सेटअप की बात करें तो यह SUV Toyota Hyyder से 50,000 रुपये महंगी है। टोयोटा ने अभी तक Hyyder के माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। यह एसयूवी कुल 8 वेरिएंट में आएगी। इसके टॉप-स्पेक AWD वेरिएंट की कीमत 17.09 लाख रुपये है। वहीं, ग्रैंड विटारा के एडब्ल्यूडी वेरिएंट की कीमत 16.89 लाख रुपये है। ध्यान रहे कि ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं।

Hyyder की मजबूत हाइब्रिड रेंज 15.11 लाख रुपये से शुरू होती है और 18.99 लाख रुपये तक जाती है। एसयूवी एक मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ कुल 3 वेरिएंट में उपलब्ध है। दूसरी ओर, 2022 मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का मजबूत हाइब्रिड सेटअप केवल दो वेरिएंट – जेटा + और अल्फा + में आता है। ग्रैंड विटारा जेटा+ वेरिएंट की कीमत 17.99 लाख रुपये और अल्फा+ वेरिएंट की कीमत 19.49 लाख रुपये से शुरू होती है। ये कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार हैं।