Bajaj Platina 100 और Hero SPLENDOR+ XTEC में कौन है सबसे बेस्ट Bike, जानिए- विस्तार से..

Bajaj Platina 100 Vs Hero SPLENDOR+ XTEC : मार्केट में जब कभी भी 100CC वाले मोटरसाइकिल की बात होती है तो बजाज की Platina 100 और Hero की SPLENDOR+ XTEC का जिक्र लोग जरूर करते हैं. दोनों मोटरसाइकिल अपने आप में बेजोड़ प्रदर्शन के लिए जानी जाती है.

यह बाइक कम फ्यूल खपत में बेहतरीन माइलेज के साथ सड़कों पर दौड़ती है. जिसकी वजह से लोग इन्हें हाथों हाथ खरीदना पसंद करते हैं. अगर आप भी इन्हें खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए इन दोनों बाइक में कौन अच्छा विकल्प है. उसको लेकर चर्चा करने वाले हैं जो आपके बेहद काम आएगा आईए जानते हैं..

Bajaj Platina 100 के फीचर्स और कीमत

सबसे पहले Bajaj की Platina 100 का फ्रेम, एग्जॉस्ट और ग्रेब रेल को ब्लैक कलर ऑप्शन में दिया है. इसके अलावा बजाज प्लेटिना 100 टेलिस्कोपिक फोर्क्स और डुअल शॉक सस्पेंशन के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील्स से लैस है.

इसमें बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम के लिए दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक दिया है. इसके इंजन की बात करे तो इसमें 102सीसी का एफिसिएंट डीटीएस-आई इंजन दिया है जो 7.9बीएचपी का पावर और 8.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसके कीमत की बात करें तो आप इसे केवल 70,400 रुपए में खरीद सकते हैं.

Hero SPLENDOR+ XTEC के फीचर्स और कीमत

Hero की ये SPLENDOR+ XTEC मार्केट में आपको 79,911 रुपए एक्स शोरूम की कीमत में मिल जाएगी. रही बात इसके फीचर्स की तो इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स, 97.2cc का बीएस 6 इंजन एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन से लैस किया है, जो कि 7.9 बीएचपी की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

इसके अलावा 4 कलर ऑप्शन भी मिल जाएगा. खास बात ये है कि, ये बाइक i3S इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ मार्केट में आती है. वहीं इसमें आपको डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट और रियल टाइम माइलेज रीडआउट के साथ साथ साइड स्टैंड, इंजन कटऑफ और कॉल-SMS अलर्ट जैसे फीचर्स भी दिए हैं.