Honda Activa और TVS Jupiter में कौन स्कूटर है दमदार, जानें- फीचर्स और इंजन में अंतर…

Best Scooter : अब भारतीय बाजार में TVS ने अब Jupiter 125 का नया वेरिएन्ट लॉन्च किया है जिसमें कई सारे एडवांस फीचर्स दिए गए है। अब 125cc सेगमेंट में TVS Jupiter के 2 वेरिएन्ट हो चुके है। लेकिन मार्केट में इसका मुकाबला Honda Activa से होता आया है।

अगर आप भी इस बार दिवाली या दशहरा पर नया स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे है तो हम आपको इन दोनों में स्कूटर में तुलना करके बताने वाले है कि आपके लिए कौनसा बेहतर रहेगा। इस तुलना में कीमत, फीचर्स, वेरिएन्ट, स्पेशफिकेशन और कलर ऑप्शन सहित सभी जरूरी डिटेल है।

कीमत

अगर बिक्री की बात करें तो सबसे आगे Honda Activa है और दूसरे नंबर पर TVS Jupiter आती है। भारतीय बाजार में TVS Jupiter की कीमत 86,405 रुपये से शुरू होती है। लेकिन कीमत में मामले में Honda Activa के टॉप वेरिएन्ट की कीमत 88,789 रुपये है तो Jupiter के टॉप वेरिएन्ट की कीमत 96,855 रुपये है। ये दोनों हो इनकी एक्स शोरूम प्राइस है।

इंजन

आपको TVS में 124cc का SI आधारित, 4 स्ट्रोक इंजन मिल जाता है। इसके प्रतिद्वंदी Honda Activa में आपको 124.8cc का एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर मिलता है। ये दोनों इंजन ही बराबर पावर और टॉर्क जनरेट करते है। लेकिन TVS Jupiter में इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जोड़ा हुआ है। वहीं Honda Activa में CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन जोड़ा गया है।

फीचर्स

TVS ने नए Jupiter में कनेक्टड फीचर्स के साथ ही दो नए सेफ्टी फीचर्स भी जोड़े गए है। इसमें आपको फॉलो मी और हजार्ड लैंप जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। इंजन बंद होने के बाद फॉलो मी फीचर हेडलैंप को 20 सेकंड तक रोशन रखता है।

इसके अलावा TVS ने SmartXonnect वेरिएंट के लिए दो नए रंग एलिगेंट रेड और मैट कॉपर ब्रॉन्ज शामिल है। इसके अलावा TVS Jupiter में ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, क्लॉक, फ्यूल गेज, दूरी, एवरेज फ्यूल इफिसियंसी से लेकर रियल-टाइम फ्यूल की जानकारी ले सकते हैं।