पेट्रोल गाड़ी में गलती से पड़ गया डीजल? घबराएं नहीं! तुरंत करें ये काम वरना इंजन हो जाएगा सीज…

क्या आपने कभी सोचा क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ कि, पेट्रोल वाली कार में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाते समय डीजल डाल दिया गया हो या फिर डीजल की जगह पेट्रोल डाल दिया गया हो. तो ऐसे में कार्य का क्या होगा? पिछले महीने एक मामला सामने आया जहां महिंद्रा एक्सयूवी 700 में पेट्रोल पंप पर तेल भरवा के समय पेट्रोल की गलती से डीजल भर दिया गया.

हालांकि इस मामले में डीलर की गलती बताई जा रही है. इस डैमेज कंट्रोल के दौरान डीलर स्टाफ ने फ्यूल टैंक से डीजल को निकाल कर उसे साफ किया. अच्छी बात यह है कि यह मामला एक डीलर से जुड़ा हुआ था. इसीलिए मौके पर टैंक की सफाई कराई गई. लेकिन जरा सोचिए अगर किसी पेट्रोल पंप पर आप खड़े हैं और यह गलती पेट्रोल पंप पर ये हो तो कार का क्या होगा? तो चलिए जान लेते हैं कि इसका नुकसान आपको झेलना पड़ेगा या की कार उठाएगी.

कार में पेट्रोल की जगह डीजल भर जाए तो क्या होगा?

आज हम सभी जानते हैं पेट्रोल और डीजल अलग-अलग होते हैं. दोनों का अलग-अलग काम होता है. क्योंकि डीजल कम ज्वलनशील पदार्थ है. वही पेट्रोल फ्लैश पॉइंट से भी अधिक है. अगर आप पेट्रोल का इस्तेमाल कर रहे हैं. तो यह बात जरूर समझे क्योंकि पेट्रोल वाली कार को हाई कंप्रेशन प्रेशर से जोड़ा जाता है. पेट्रोल से आग लगाने के लिए एक छोटी सी चिंगारी की जरूरत होती है. दूसरी तरफ डीजल एक ऐसा पदार्थ है. जिसमें जल्दी आग नहीं लगती है.

बता दें कि डीजल में करीब 45 से 55 सीटेन की संख्या होती है. और ऑक्टेन की संख्या 15 से 25 होती है. वही पेट्रोल की बात करें तो इसमें 15 से 20 सीटें और 51 से 95 ऑक्टेन की संख्या होती है. अब ऐसी में सबसे बड़ा सवाल यह सामने आ रहा है कि अगर पैट्रोल कार में डीजल गलती से भरा दिया जाए तो कार को नुकसान होगा या नहीं होगा. दरसल जिस इंजन को पेट्रोल से चलने के लिए प्रोग्राम किया जाता है उसे दूषित ईधन की थाह लेने में समस्या होती है.

यदि आपके पास की एक डीजल कार है और आप उस कार को फूल कराने के लिए पेट्रोल पंप पर खड़े हैं. लेकिन गलती से डीजल की जगह टैंक में पेट्रोल भर दिया गया है. इस दौरान कहानी में एक छोटा सा ट्विस्ट जरूर आएगा क्योंकि ऐसा अगर होता है. तो इंजन सही से काम करना बंद कर देता है. क्योंकि डीजल कार में पेट्रोल जाने से मशीन के पार्ट्स कमजोर पड़ने लगते हैं. इस वजह से फ्यू लाइन के साथ पंप भी खराब हो सकता है.