ये है देश की सबसे पावरफुल Electric Car, 530Km की रेंज और 27 मिनट में होगी चार्ज….

Volvo C40 Recharge Electric Car : अब प्रीमियम सेगमेंट वाली कार के शौकीन लोगों के लिए Volvo ने शानदार कार ऑटोमोबाइल मार्केट में पेश की है। इस कार की दमदार रेंज लोगों को काफी पसंद आ रही है। Volvo India ने अपनी इस कार को ऑफिशियल बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है.

और इसकी शुरुआती कीमत 61.25 लाख बताई जा रही है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि है 80% चार्ज होने के लिए केवल 27 मिनट का समय लेती है और एक बार फुल चार्ज होने के बाद आपको 530 किलोमीटर की शानदार रेंज भी देती है।

आपको बता दे कि Volvo India ने अपनी Volvo C40 Recharge को भारत में बिक्री के लिए लांच कर दिया है। इस शानदार कार को ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक करवा सकते हैं और खरीद सकते हैं। जबकि इस कर की डिलीवरी ग्राहकों को अगले हफ्ते से शुरू कर दी जाएगी। आपको बता दे कि Volvo C40 Recharge, XC40 Recharge का ही कूपे स्टाइल वर्जन है।

इनसे होगा मुकाबला

आपको बता दे कि Volvo India ने अपनी C40 Recharge को 14 जून को पहली बार अनवील किया था। जबकि मार्केट में आने के बाद इस प्रीमियम सेगमेंट वाले व्हीकल का मुकाबला Hyundai अयोनिक 5, Kia EV6, BMW I4 और Volvo XC40 से होने वाला है। आपको 8 कलर ऑप्शन में मिलने वाली इस शानदार कार में इंडियन वर्जन ट्विन मोटर्स के साथ आटा है।

इसका ट्विन मोटर 480PS की पावर और 660Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको ऑल व्हील ड्राइव वर्जन दिया है जो मात्र 4.7 सेकंड में 0-100 किमी की स्पीड पकड़ लेता है। जबकि इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है।

लेकन वैश्विक बाजार में आपको इसका रियर व्हील ड्राइव वर्जन भी मिल जायेगा जो सिंगल मोटर के साथ आता है। इसकी सिंगल मोटर 235bhp की पावर और 420 Nm पीक टॉर्क जनरेट करती है। ये 7.4 सेकंड में 0-100 की स्पीड पकड़ लेती है।

Volvo C40 Recharge में आपको मॉडर्न और अट्रैक्टिव बॉडी के साथ कंपनी के सिग्नेचर स्टाइल एलिमेंट्स भी मिलते है। इनमें बॉडी कलर्ड कवर्ड ग्रिल, प्रोजेक्टर LED हेडलैंप, हाई-ग्लोस ब्लैक साइड विंडो ट्रिम, 19 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, डोर मिरर कवर्स, प्रोटेक्टिव कैप किट, मैट टेक ग्रे और टिंटेड रियर विंडो आदि चीजें मिलती है।

इसके अलावा आपको Volvo C40 Recharge में ब्लाइंड स्पॉट इंफॉर्मेशन सिस्टम (BLIS) क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, 360 डिग्री रियर पार्किंग व्यू, लेन-कीपिंग असिस्ट और इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स, रियर पार्किंग असिस्टेंट जैसे फीचर्स भी मिलते है। Volvo C40 Recharge को 2022 यूरोप NCAP की तरफ से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली हुई है।