Bank Rule : अब बैंक में लंच के दौरान भी नहीं रुकेगा काम, जानें – क्या है आपका अधिकार

Banking Rights : आज बैंक में हर किसी का एक अकाउंट है लेकिन बैंक में जाने के बाद दोपहर के 2:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक लंच बात कर छुट्टी कर दिया जाता है. और क्या यह बैंक का कोई नियम है या फिर बैंक के कर्मचारियों की मनमानी है?

अपनी भी कई बार देखा होगा कि बैंक में जाने के बाद ग्राम को को कर्मचारियों की ओर से उनके काम को प्राथमिकता नहीं दी जाती है यहां तक की उनसे सीधी मुंह बात भी नहीं की जाती है. इधर आरबीआई की ओर से लंच को लेकर बात साफ कर दिया गया है कि बैंक के लिए लंच टाइम निर्धारित नहीं किया गया है. हालांकि अब यह बात साफ हो जाता है कि बैंकों में लंच के टाइम पर ग्राहकों को अंदर जाने की अनुमति नहीं है.

लेकिन, बता दे की बैंक के सभी कर्मचारी एक साथ एक समय पर लंच के लिए नहीं जा सकते हैं. यह सभी कर्मचारियों को आपस में मिलकर निर्धारित करना होता है कि बैंक का काम चला रहे और वह लंच भी कर सके. लेकिन अगर लंच के बाद भी 1 घंटे तक बैंक बंद रहता है तो यह बिल्कुल गलत है.

आरबीआई का ने इस पर क्या दिया जवाब ?

दरअसल, एक बार एक कार्यकर्ता द्वारा दायर किए गए आज का में प्रश्न पूछते हुए उत्तर की गुहार भारतीय रिजर्व बैंक से की. जिसके जवाब में आरबीआई ने कहा कि बैंकों के लिए लंच टाइम का निर्धारित समय नहीं तैयार किया गया है.

और आरबीआई से इस पर अस्पृश्यता मांगते हुए जानकारी देने की बात कही गई थी तो कहा गया कि बैंक के लिए ब्रेक और लंच के लिए कोई समय नहीं तय किया गया है. यह बैंक और बैंक कर्मचारियों पर निर्भर करता है कि वह कब लंच और ब्रेक लेना चाहते हैं लेकिन दो से तीन का नियम आरबीआई की ओर से नहीं लागू किया गया है.

बैंक में लंच को क्या कहा आरबीआई ने ?

आज के समय में दोपहर के समय कहीं एक से दो तो कहीं दो से तीन बजे भोजन के लिए बैंक को बंद कर दिया जाता है. जिसकी वजह से ग्राहकों को बैंक में या बैंक के बाहर घंटे इंतजार करना पड़ता है. लेकिन आरबीआई की ओर से कहा गया कि बैंक कर्मचारियों को ब्रेक के लिए लंच के लिए कोई समय नहीं निर्धारित किया गया है.

लेकिन आम तौर पर दोपहर 1:00 बजे से लेकर 3:00 बजे के बीच में भोजन कर सकते हैं. वहीं बैंक में कर्मचारियों का कार्य का समय 9: 30 बजे से लेकर 5:15 बजे तक है. लेकिन बैंकिंग काम का समय सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक होता है.