Vespa Dual Scooter : वेस्पा कंपनी लॉन्च करेगी दो स्कूटर, पहले से मौजूद टू व्हीलर से होगा मुकाबला

Vespa Dual Scooter : वेस्पा कंपनी अपने दोस्त स्कूटर को लांच करने जा रही है और इसी टू व्हीलर का मुकाबला बाजार में पहले से ही मौजूद दुपहिया वाहन से होने जा रहा है जिसमें Honda Activa 6g, TVS Jupiter, Suzuki Access,TVS entorq 125 आदि स्कूटर शामिल है।

Piaggio Vespa द्वारा वेस्पा स्कूटर के प्रीमियम रेंज को BS-6 Phase-2 नॉर्म्स के साथ अपडेट कर दिया गया है। इसी के साथ कंपनी द्वारा दो नए स्कूटर Vespa 125 और Vespa 150 को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्कूटर में नया ड्यूल फीचर दिया गया है जो कि इसे बाजार में उपलब्ध अन्य दोपहिया वाहनों से अलग करता है। नए वेस्पा ड्यूल वर्जन में कई सारे कलर ऑप्शन नजर आ रहे हैं।

कंपनी द्वारा VXL और XXL मॉडल को 2 टोंस में पेश किया गया है जिसमें VXL 125 और VXL 150 को pearl white और beige कलर में पेश किया गया है तथा XXL 125 और 150 के लिए पर्ल वाइट तथा मेट ब्लैक कलर पेश किया गया है। ‌ यदि हम वेस्पा ड्यूल स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.32 लाख रुपए से शुरू होकर 1.49 लाख रुपए तक तय की गई है।

यदि इस दो स्कूटर के इंजन की बात की जाए तो इसमें 125 सीसी का इंजन सेट किया गया है जो 9.65 एचपी की पावर तथा 10.11 एनएम टॉर्क को जनरेट करता है। वहीं दूसरे इंजन की बात की जाए तो यह 150cc इंजन को सपोर्ट करता है जो‌ 10.64 एचपी की पावर तथा 11.26 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। वेस्पा कंपनी के इस दो स्कूटर का मुकाबला बाजार में पहले से ही मौजूद टीवीएस जुपिटर, होंडा एक्टिवा 6G, सुजुकी एक्सेस, टीवीएस एनटॉरक 125 से होने जा रहा है। ‌