KTM 250 Adventure के V वैरीअंट में मौजूद हैं एक से एक शानदार फीचर – जानें

Desk : KTM India ने 250 एडवेंचर का एक नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जो V वैरीअंट है. इसकी खास बात यह है कि कंपनी ने इसे लो सीट हाइट वर्जन में पेश किया है. इससे पहले कंपनी ने 390 एडवेंचर के V वैरीअंट को भी लो सीट हाइट में पेश किया था. KTM की बाइक्स में सामान्यतः स्टैण्डर्ड सीट मिलती है जो 855mm की होती है. आइए जानते हैं भारत में KTM 250 एडवेंचर के V वैरीअंट की कीमत क्या होगी और उसमें फीचर क्या-क्या होंगे.

आपको बता दें इस बाइक में सिर्फ सीट है कि नहीं बल्कि ग्राउंड क्लीयरेंस को भी कम कर दिया है. पहले बाइक में ग्राउंड क्लीयरेंस 200MM मिलता था जिसे अब 175mm कर दिया गया है. ग्राउंड क्लीयरेंस और हाइट के अलावा इस बाइक में और इसके मॉडल स्टैंडर्ड 250 ऐडवेंचर में कोई भी खास अंतर नहीं है.

कीमत: KTM मोटरसाइकिल के V वैरीअंट की कीमत एक्स शोरूम में कीमत 2.47 लाख रुपए तय की गई है. इस कंपनी के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत भी इतनी ही है.

इन रंगों में मिलेगी KTM 390 एडवेंचर V : KTM की 390 एडवेंचर बाइक आपको दो रंगों में मिलेगी जो कि इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और फैक्ट्री रेसिंग ब्लू होंगे. अब इस बाइक के इंजन के बारे में जानते हैं.

इंजन : इस बाइक के इंजन में 249cc का एक सिंगल सिलेंडर इंजन और एक लिक्विड कूल्ड मोटर का प्रयोग किया गया है जो 9000rpm पर 29.6bhp की पावर और 7500rpm पर 24Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ-साथ स्लीपर क्लच का विकल्प भी दिया गया है.

KTM 390 एडवेंचर के V वेरिएंट में कई सारे फीचर जैसे स्प्लिट LED हेड लैंप, शार्ट विंड स्क्रीन, ABS, 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलते हैं. इस कंपनी के 250 एडवेंचर V वैरीअंट को स्टैंडर्ड मॉडल के आधार पर बेचा जाएगा. यह बाइक Suzuki V-Strom SX 250 को टक्कर देगी.