डेली यूज़ के लिए सबसे अच्छी और सस्ती है ये बाइक – माइलेज के साथ धमाल के लुक्स

Desk : आजकल सड़कों पर निजी वाहनों का चलन काफी बढ़ गया है और इस वजह सड़कों पर ट्रैफिक काफी ज्यादा देखने को मिलता है. ट्रैफिक में कंपीट करने के लिए देश में आज भी सबसे अच्छी बाइक्स है. सड़क पर ट्रैफिक का झंझट हो या फिर बेहतरीन बैलेंस अपने सफर को आसान करने के लिए सब बाइक ही ज्यादा पसंद करते हैं. कॉलेज हो या ऑफिस बाइक्स को सबसे अच्छा माना जाता है. अब सवाल यह है कि क्या कम और किफायती कीमत में अच्छा माइलेज वाली बाइक मिलना मुमकिन है. आपके इसी सवाल का जवाब देने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका माइलेज तो अच्छा है ही साथ ही कीमत भी काफी कम है.

Bajaj CT 110X : आपको बता दें Bajaj की CT 110X ईबोनी ब्लैक, ब्लैक ब्लू और मैट वाइट कॉन्बिनेशन में पेश की गई है. इन बाइक की खास बात यह है कि यह इलेक्ट्रॉनिक कॉर्बोरेटर के साथ में मिलती हैं जिससे इसका माइलेज काफी अच्छा हो जाता है. Bajaj की यह बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज देती है. एक्स शोरूम में इस बाइक की कीमत 67332 है. इस बाइक में 115.45cc एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है जो 8.6ps की पावर और 9.81Nm के टॉर्क का उत्पादन करता है. कंपनी का यह दावा है कि इस बाइक को 90 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चलाया जा सकता है.

TVS Sport : TVS sport लोगों के बीच अपनी स्पोर्टी लुक और परफॉर्मेंस की वजह से काफी ज्यादा फेमस है. आपको बता दें इस बाइक में ईको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन वाली टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है जो इसके माइलेज को काफी ज्यादा अच्छा कर देती है. इसका माइलेज 70 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा है और एक्स शोरूम में इस बाइक की कीमत 64050 रुपए है. इस बाइक में 109.7cc का एक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 8.29ps की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम को और भी अच्छा करने के लिए कंपनी ने इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम स्टैंडर्ड फीचर की तौर पर प्रयोग किए हैं. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देने में सक्षम है.

Hero HF 100 : Hero बाइक का नाम सस्ती और अच्छी माइलेज वाली मोटरसाइकिल की लिस्ट में गिना जाता है इसकी अच्छे माइलेज और किफायती कीमत वाले मॉडल HF 100 और HF Deluxe है. इन दोनों बाइक में किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट का अंतर है और HF Deluxe का डिजाइन काफी ज्यादा बेहतर है. इस बाइक की रेंज की बात करें तो Hero का यह मॉडल 65 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज देने में सक्षम है. एक्स शोरूम में HF 54962 रुपए और HF Deluxe 60308 रुपए में उपलब्ध है.

Honda Shine : वाहन निर्माता कंपनी Honda ने हाल ही में अपनी एक जानी-मानी बाइक Shine का 100cc सेगमेंट वाला मॉडल लॉन्च किया है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 64900 रुपए और इंडस्ट्री प्राइस की बात करें तो यह एक्स शोरूम में 62900 रुपए में मिलती है. इस बाइक का माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा है. इसमें 98.98cc का एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7.28bhp की पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.