इस तरीके से वापस पटरी पर लाइ जाती है – बेपटरी हुई ट्रेन

Desk : बीते शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर में हुआ हादसा इतिहास के दर्दनाक हादसों में से एक में गिना जाएगा, इस हादसे में 288 के लगभग लोगों की जानें गई, और ना जाने कितने लोग घायल हैं। हादसे में कई लोगों ने अपनों को खो दिया, ऐसे में एक सबसे बड़ा सवाल जो उठकर आता है वह यह है कि आखिर ट्रेन बेपटरी हुई कैसे?लोगों के मन में बहुत सारे सवाल हैं। लेकिन आज जिस सवाल का हम जवाब देने जा रहे हैं वह यह है कि आखिर बेपटरी हुई ट्रेन को वापस पटरी पर कैसे लाया जाए?

ट्रेन का डिजाइनिंग स्ट्रक्चर अलग होता है और उसके चलने का तरीका भी अलग होता है। ट्रेन बाकी गाड़ियों से अलग है,इसमें इंजन और कई डब्बे होते हैं जो बहुत भारी होते हैं। इसके लिए कोई मैनपावर काम नहीं करती,बल्कि इसके लिए अलग तरीके के मॉडल की जरूरत पड़ती है।दरअसल बेपटरी हुई ट्रेन को पटरी पर लाने के लिए पटरी पर दो प्लास्टिक प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जाता है .

https://www.facebook.com/watch/?ref=external&v=1229799240879813

प्लेटफार्म की मदद से पहले ट्रेन का इंजन पटरी पर चढ़ता है उसके बाद उसके पीछे बंधे हुए डब्बे भी वापस पटरी पर आ जाते हैं। ट्रेन के डिब्बे ट्रैक के बराबर में ही होते हैं और जैसे ही डिब्बे के पहिए प्लास्टिक पर चढ़ते हैं यह डब्बा ट्रैक पर आ जाता है, और इस तरह महज इन दो प्लास्टिक प्लेटफार्म की मदद से ट्रेन को पटरी पर वापस चढ़ाया जाता है।