Auto

लड़कियों की पहली पसंद बनी ये स्टाइलिश स्कूटर, कीमत जानकर तुरंत खरीद लेंगे..

2025 Honda Dio : वैसे तो भारतीय मार्केट में स्कूटर की लंबी लिस्ट मौजूद है. लेकिन आज के इस आर्टिकल में आपको को गर्ल्स के लिए एक बेहतरीन स्टाइलिश स्कूटर के बारे में बताएंगे. इस स्कूटर में एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स दिए गए है. साथ ही माइलेज भी भरपूर देती है. मगर, कीमत कुछ खास नहीं है….

जापानी टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने स्टाइलिश स्कूटर Dio को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है. पिछले वर्जन के मुकाबले इस नए वर्जन में काफी बदलाव किए गए हैं, साथ ही इसमें कुछ धांसू फीचर्स को भी शामिल किया गया है. नए Dio स्कूटर को स्पेशल लड़कियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है….

बता दे की 2025 Honda Dio में 110cc का इंजन (PGM-Fi) दिया गया है जो 5.85kW की पावर और 9.03Nm का टॉर्क ऑफर करता है. माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि 48 kmpl तक देगी. 2025 Honda Dio को 2 वेरिएंट्स में पेश किया गया है. पहला STD वेरिएंट की एक्स-शो-रूम प्राइस 74 हजार है जबकि, दूसरा DLX D वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 85 हजार है…

अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें टाइप C- USB चार्जिंग पोर्ट, 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले, माइलेज इंडिकेटर, ट्रिप मीटर और ईको इंडिकेटर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. वहीं, टॉप वेरिएंट DLX D में अलॉय पहिए को शामिल किया है, साथ ही इसकी प्रोजेक्टर हेड लाइट रात में खूब रोशनी देती है. इसकी सीट के नीचे काफी स्पेस मिल जाएगा…..

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button