Traffic Rules : यहां गाड़ी खड़ी करने पर होगी जब्त! जानिए- कितना लगेगा जुर्माना…

Traffic Rules : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार ट्रैफिक की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. जिसकी सबसे बड़ी वजह है लोगों का नो पार्किंग जोन में गाड़ियों को खड़ा करना. लोग सड़कों के किनारे अपनी गाड़ियों को पार्क कर चले जाते हैं. जिसका सीधा असर वहां के ट्रैफिक पर पड़ता है और पूरी तरह से ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होती है.

इसीलिए अब लखनऊ यातायात पुलिस ने उन 11 जगहों को चिन्हित कर एक बड़ा नियम बना दिया है. जिसमें गोमती नगर से लेकर हजरतगंज क्षेत्र शामिल है. इन 11 जगहों को लखनऊ यातायात पुलिस ने नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया है. अगर इन जगहों पर किसी की बाइक या फिर कार खड़ी पाई जाती है तो उसके ऊपर जुर्माना लगेगा.

पुलिस यातायात विभाग की ओर से कहा गया?

लखनऊ पुलिस यातायात विभाग के आयुक्त आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि यातायात व्यवस्था को सही और सुचारू रूप से चलाने के लिए कुल 11 क्षेत्रों को चिन्हित कर उन्हें नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया है. अगर इन चिन्हित जगहों पर किसी भी व्यक्ति की बाई की आखिरकार पाई जाती है.

तो उसके ऊपर भारी जुर्माना लगेगा और खड़े वाहनों को क्रेन के जरिए उठाकर टोइंग यार्ड में रख दिया जाएगा. इसके बाद वाहन के मालिक को स्वयं जाकर जुर्माना की राशि चुकाकर वाहन को लेना होगा.

खड़ी गाड़ियों को क्रेन ले जाएगी

उन्होंने बताया कि वाहनों को टो करने वाले क्रेनो में पहले से कैमरा लगा होगा. ताकि गाड़ी उठाते समय किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो. इसके अलावा प्रतेक क्रेन में पिए सिस्टम लगा होगा. हालांकि गाड़ी को टो करने से पहले एक बार एलाउंसमेंट किया जाएगा.

इसके अलावा प्रत्येक ट्रेन में यातायात कर्मी की ड्यूटी रहेगी. किस की मौजूदगी में ही गाड़ी को क्रेन से उठाया जाएगा वही यातायात कर्मी पहले नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों का वीडियो बनाएगा.

इन जगहों को नो पार्किंग जोन किया गया घोषित:

आलमबाग बस अड्डा के ठीक सामने सड़क पर थाना क्षेत्र आलमबाग

अलका तिराहा से सेंट फ्रांसिस स्कूल से सहारन गंज तिराहे तक थाना क्षेत्र हजरतगंज

विधानसभा के चारों तरफ का मार्ग थाना क्षेत्र हजरतगंज

गोल्फ चौराहे से वीवीआइपी गेस्ट हाउस तक थाना क्षेत्र गौतम पल्ली हजरतगंज

घंटाघर से बड़ा इमामबाड़ा तक थाना क्षेत्र चौक

निशातगंज और गुड्स बेकरी चौराहे से मुख्य मार्ग थाना क्षेत्र महानगर

दुबग्गा चौराहे से छंदौईया रहे तक थाना क्षेत्र दुबग्गा

सरिया चौराहे से हनीमैन चौराहे तक थाना क्षेत्र गोमती नगर

इतना भरना होगा जुर्माना:

चार पहिया वाहनों पर ₹1100

तीन पहिया वाहनों पर ₹800

दो पहिया वाहनों पर ₹700