Electric Car : 300KM की रेंज वाली खरीदें TATA की ये 2 इलेक्ट्रिक कार, कीमत बस इतनी है

Electric Car: दुनिया में आई इलेक्ट्रिक कार का कहर अब भारत में भी देखने को मिल रहा है. भारत की कई बड़ी कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारों को मार्केट में उतार चुकी हैं. मगर लीडर के तौर पर टाटा ही सामने हैं और इसने अपने सभी entry-level की कारों को इलेक्ट्रिक वर्जन में कन्वर्ट कर मार्केट में पेश कर दिया है.

जिसमें टाटा टियागो ईवी और टाटा नेक्सान ईवी जैसी कई शामिल है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय कार कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपना इलेक्ट्रिक एसयूवी xuv400 लॉन्च किया है. यह सभी कार अपने सेगमेंट की सबसे बेहतरीन कारों में से एक है.

आज हम एक ऐसी ही कार के बारे में बात करने जा रहे हैं. जिसकी कीमत मात्र 9 लाख रुपए एक्स शोरूम है और सिंगल चार्ज में यह लगभग 405 किमी की दूरी तय करने में सफल है. वहीं भारतीय कार बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से दो इलेक्ट्रिक कारें हैं.

यह दोनों कारें टाटा कंपनी की ही है. पहली कार टाटा नेक्सान ईवी (Tata Nexon EV) है जिसकी कीमत 14. 49 लाख रुपए एक्स शोरूम की है और यह सिंगल चार्ज में 312 किलोमीटर की दूरी तय करती है. इसको 30. 2 kwh की बैटरी पैक से जोड़ा गया है.

वहीं दूसरी कार टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) इस कार की कीमत 8.69 लाख रुपए एक्स शोरूम है. इसको 19.2kwh बैटरी पैक से जोड़ा गया है जो सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

पेट्रोल इंजन से कैसे सस्ती है कार?

टाटा टियागो (Tata Tiago) का कोई भी सेगमेंट पेट्रोल कार की कीमत लगभग 6 लाख रुपए से शुरू होकर 8 लाख रुपए तक जाती है. अगर हम इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत की बात करें तो 5.60 लाख रुपए से लेकर 8.11 लाख रुपए एक्स शोरूम है.

इन गाड़ियों को ऑन रोड प्राइस में करीब 1 लाख रुपए अधिक जुड़ जाता है. यानी अगर आप किसी भी मॉडल को खरीदने जाते हैं तो आपको 1 लाख रुपए अधिक चुकाना होता है. दूसरी ओर जब आप कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदने जाते हैं तो आपको सरकार को कोई टैक्स नहीं देना होता है. टैक्स की बजाय आप को सरकार द्वारा 1 लाख रुपए का सब्सिडी भी दिया जा रहा है.