आ रही Toyota की नई Electric SUV bZ4X, जानें- धांसू फीचर्स और रेंज…..

Toyota Electric SUV bZ4X: प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारें भी भारत में खूब बिकती हैं। Hyundai, Kia, Mercedes, Volvo, Mini समेत कई लोकप्रिय कंपनियों ने बजट प्रीमियम कारें पेश की हैं। ऐसे में टोयोटा भी आने वाले समय में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया ने इस साल ऑटो एक्सपो में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी टोयोटा bZ4X को शोकेस किया है और अब इसके लॉन्च को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। यह टोयोटा ईवी बैटरी रेंज के साथ-साथ स्पोर्टी लुक और लेटेस्ट फीचर्स के मामले में कमाल करने वाली है।

प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारें भी भारत में खूब बिकती हैं। Hyundai, Kia, Mercedes, Volvo, Mini समेत कई लोकप्रिय प्राधिकरणों ने बजट प्रीमियम कारों को पेश किया है। ऐसे में टोयोटा भी आने वाले समय में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी आने की तैयारी कर रही है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया ने इस साल ऑटो एक्सपो में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी टोयोटा bZ4X को शोकेस किया और अब इसकी लॉन्चिंग को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। यह टोयोटा ईवी बैटरी रेंज के साथ-साथ स्पोर्टी ल्यूक और लेटेस्ट फीचर्स के मामले में कमाल करने वाली है।

फीचर्स होंगे शानदार : टोयोटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी bZ4X का नाम जापानी ब्रांड बियॉन्ड जीरो से प्रेरित है। देखने में यह सेगमेंट की अन्य कारों के मुकाबले ज्यादा स्टाइलिश और पावरफुल दिखती है। ऑटो एक्सपो में सबकी निगाहें इसी पर टिकी थीं। इसमें ऑल एलईडी लाइट सेटअप के साथ पावरफुल रियर और फ्रंट लुक दिया गया है। बाद में बेहतरीन इंटीरियर और डैशबोर्ड के साथ एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक एसी, सनरूफ समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं।