Helicopter और Chopper में क्या फर्क होता है ? दोनों एक समान नहीं होते- जान लीजिए Chopper Helicopter Difference

Chopper Helicopter Difference : आज के समय में जब आकाश में हेलीकॉप्टर (Helicopter) उड़ता हुआ नजर आता है तो लोग कभी उसे चोपर बोल देते हैं तो कभी उसे हेलीकॉप्टर कहते हैं। ऐसे में कई लोग हेलीकॉप्टर और चॉपर (Chopper) के बीच में कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर आकाश में उड़ता विमान आखिर है क्या? बता दें कि दोनों के नाम में जमीन आसमान का फर्क प्रतीत होता है।

इसके लिए सबसे पहले हम हेलीकॉप्टर को समझना होगा। दरअसल हेलीकॉप्टर के ऊपर पंख लगे होते हैं, ऐसे में इन पंखों के जरिए हेलीकॉप्टर उड़ान भर पाता है और यह दिखने में काफी छोटा होता है, जिसको किसी भी प्रकार से रनवे की जरूरत नहीं होती। साथ ही साथ यह एक हवाई जहाज के मुकाबले काफी कम यात्रियों को अपने भीतर बैठा कर यात्रा करवाता है।

दरअसल हेलीकॉप्टर और चौपर मुख्यता एक ही हैं। कुछ लोग इसको चॉपर बुलाते हैं तो कुछ लोग इन हेलीकॉप्टर को सिर्फ हेलीकॉप्टर ही बुलाते हैं। रिपोर्ट के आधार पर चॉपर कहना एक आम शब्द है। यह शब्द तब बोला जाता है जब किसी हैवी टेक्निकल मशीन का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन साफ शब्दों में चॉपर का मतलब कुछ और होता है। इस वजह से इसको हेलीकॉप्टर चॉपर कहा जाता है।

अंग्रेजी में चॉपर का मतलब होता है “काटना” ऐसे में जब हेलीकॉप्टर के पंख हवा को काटते हैं तो उसको चॉपर बोला जाता है क्योंकि हेलीकॉप्टर के ब्लेड चॉपर की तरह काम करने लगते हैं जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर आकाश में उड़ता है।