Toyota Electric Car : 10 मिनट के चार्ज पर 1200Km चलेगी ये Car – कीमत जान आपका भी दिल आ जाएगा..

Toyota Electric Car: आजकल बढ़े हुए पेट्रोल डीजल को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की खरीदी में तेजी आई है लेकिन इस इलेक्ट्रिक कारो (Electric Car) के साथ चार्जिंग और ड्राइविंग रेंज की है. इसे EV वाहनों के लिए हर जगह चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध न होने और चार्ज में ज्यादा समय लगने के कारण हर कोई अब EV खरीदने में हिचक रहा है. लेकिन अब एक जापानी कंपनी एक ऐसी कार बनाने वाली है जो कि सिर्फ 10 मिनट में 1200 किमी तक दौड़ेगी.

Toyota कर रही प्लानिंग: जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota ) ने इस क्षेत्र में अपनी तैयारी शुरू कर दी है इस मंगलवार को कार निर्माता कंपनी ने यह बताया कि वो सॉलिड स्टेट बैटरी के द्वारा संचालित EV पर अभी काम कर रही है. और इसके बैटरी को चार्ज होने में मात्र 10 मिनट लगेंगे. वही टेस्ला कार की माइलेज 15 मिनट की चार्जिंग में 200 मिल की है. यानी अगर टोयोटा अपने इस काम मे सफल होती है तो टेस्ला को इस मामले में पीछे छोड़ सकती है.

EV के लिए बैटरी भी लाएगी: कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने यह बताया कि उसकी भविष्य की योजना इलेक्ट्रिक वीएकल के लिए बैटरी लाने की भी है जिस पर वो आगे काम भी कर रही है. यह बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग और कुल 620 मिल की रेंज भी प्रदान करेगी. सभी को पता है कि भारत इलेक्ट्रिक वीएकल के क्षेत्र में सबसे बड़ा बाजार है जिसका फायदा उठाने के लिए सभी कार कम्पनियां तैयार बैठी है. वही कई स्टार्टप भी इसमें अब जुड़ चुके है.