Trips in Car: लॉन्ग ड्राइव पर जाने से पहले इन बातों का जरूर रखे खयाल, नहीं हो जाएगी बड़ी मुसीबत!

Weekend Trips in Car: अगर आप अपनी कार से छुट्टी पर घूमने का प्लान बना रहे हैं. तो आपको कुछ खास बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए तो आपकी आपकी मजेदार ट्रिप खराब ना हो जाए. अक्सर लोग कई दिनों से खड़ी कार को लेकर लॉन्ग ड्राइव (Weekend Trips in Car) पर निकल जाते हैं. लेकिन इसका खामियाजा उन्हें बीच रास्ते में भुगतना पड़ जाता है. जो आपको बिल्कुल नहीं करना चाहिए. तो चले जान लेते हैं कि ट्रिप पर जाने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

जंपर केबल

कई बार ऐसा होता है कि मौसम के कारण या फिर भारी बारिश के कारण लापरवाही बरतने के दौरान कार में लगी बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है. जिसकी वजह से कार स्टार्ट करने में काफी दिक्कत होती है. ऐसे में आपको अपनी कार में एक जंपर केबल जरूर रखना चाहिए ताकि आप दूसरी कार की मदद से अपनी कार की बैटरी को चार्ज कर सकें.

कार में जरूर रखें अग्निशामक

जब भी आप कहीं निकले तो अपनी कार में हमेशा अग्निशामक को जरूर रखें. अगर यात्रा के दौरान कार में किसी कारणवश अचानक से आग लग जाए तो इसे रोकने के लिए यह आपकी काफी मदद करेगा. वैसे तो आज मार्केट में आ रही गाड़ियों में पहले से ही इसके लिए जगह दी जाती है और एक अग्निशामक जरूर दिया जाता है.

सर्विस सेंटर पर जरूर दिखाएं

छुट्टियों में घूमने के लिए जब लोग घर से बाहर निकलते हैं. तो वह कार की कंडीशन को ध्यान में नहीं रखते हैं. जो उनके लिए एक परेशानी का विषय बन सकता है. अगर आपकी कार मैं कोई समस्या है तो उसकी जानकारी आपको नहीं लगेगी. ऐसे में आप और आपके परिवार या दोस्तों के साथ का ट्रिप खराब हो सकता है. इसीलिए आप जब भी लंबे सफर में निकले तो उससे पहले एक बार जरूर अपनी कार को सर्विस सेंटर में दिखा दे.

व्हील एलाइनमेंट पर ध्यान दें

सड़कों पर चलते हुए अचानक से गड्ढों में कार का टायर जाने से कई बार एलाइनमेंट आउट हो जाता है. जब अचानक से गड्ढों में कार काटा जाता है तो कार एक्साइड चली जाती हैं और स्टेरिंग से बार-बार कार को सही दिशा में लाना पड़ता है. जिसका सीधा असर कार के टायर पर देखने को मिलता है. तो ऐसे में आपको अपनी कार को गड्ढे से बचाना चाहिए.