ये है Bullet से भी पावरफुल Electric Bike- देगी 120Km की रेंज, कीमत जान दौड़कर खरीद लेंगे..

Tork Kratos R Urban : देश में इलेक्ट्रिक बाईकों का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है. हा अब वह दिन दूर नहीं थी पेट्रोल इंजन वाली बाइकों को इलेक्ट्रिक बाइको का सामना करना पड़े. आज के समय में मार्केट में कई ऐसी बाइक है, जो पैसे की बचत के साथ-साथ पावर और अपनी बेहतर रेंज के लिए मार्केट में राज कर रही हैं. हालांकि इन Electric Bike’s को लोग भी खूब पसंद कर रहे हैं ऐसे में कंपनियां अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए लगातार एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक्स मार्केट में लॉन्च कर रही हैं.

हाल के दिनों में देश की टू व्हीलर निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Tork Kratos R Urban को मार्केट में उतारा है. यह इलेक्ट्रिक बाइक 3 रंग विकल्पों के साथ स्ट्रिकी रेड, मिडनाइट ब्लू और ओशनिक ब्लू पेश किया है. Tork Kratos R Urban इलेक्ट्रिक बाइक टाटा मोटर्स की सबसे की फायदे मॉडल बाइक है जो 1.67 लाख रुपए एक्स शोरूम पर उपलब्ध है.

Tork Kratos R Urban Range

टाटा मोटर्स की Tork Kratos R Urban को कंपनी ने एक मजबूत इंजन और एक्सियल फ्लक्स मोटर से जोड़ा है. जो 12bhp का पवार और 38 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है. जो Bullet 350सीसी से भी बेहतर है. जबकि Royal Enfield bullet का इंजन 19bhp का पवार और 27एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है.

टाटा मोटर्स ने अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक Tork Kratos R Urban में 4Kwh का लिथियम आयन बैटरी पैक जोड़ा है, और यह बाइक केवल सिटी मोड में आती है. को 70 की टॉप स्पीड के लिए जानी जाती है, वही एक बार के फुल चार्ज में लगभग इसे 100 किलोमीटर तक दौड़ी जा सकता है.

Tork Kratos R Urban Feachers

Tork Kratos R Urban में फीचर्स के लिहाज से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंटी थेफ्ट सिस्टम, मैप नेविगेशन, चार्जिंग प्वाइंट लोकेशन, राइट एनालिटिक्स, गाइड लाइट और OTA अपडेट्स जैसे तमाम फीचर्स दिए है. जिसे कंपनी 15 अगस्त 2023 से अपने कस्टमर को देना शुरू कर देगी.