कार टायर में कितना होना चाहिए Air Pressure? जान लिया तो नहीं होगा एक्सीडेंट, माइलेज भी मिलेगा शानदार

Car Tyre Maintaining Tips: आज हर किसी का सपना होता है कि, उसके पास एक कार हो. लेकिन आजकल ऐसे भी कुछ लोग है कि उनके पास कार तो है, लेकिन सही देखरेख न करने की वजह से उनकी कार जल्द ही खराब हो जाती है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कार में लगा है एक पार्ट्स उतना ही महत्वपूर्ण होता है जितना कि वह कार को सही तरीके से चलाने में सफल होता है.

वहीं अगर कोई पार्ट्स खराब है तो कार अच्छे तरीके से नहीं चल पाती है. उन्हीं पार्ट्स में सबसे अहम पार्ट कार का टायर है. जिसका देखरेख रखना काफी महत्वपूर्ण होता हैं. अगर टायर में सही एयर प्रेशर (Air pressure) नहीं है तो सड़क पर चलते समय कई तरह की समस्याएं सामने आ सकती हैं चाहे गर्मी हो या फिर सर्दी. ऐसे में अगर आप भी हर रोज अपनी कार के टायर को चेक करके बाहर नहीं निकलते हैं, तो आपको क्या करना चाहिए और टायर में कितना एयर प्रेशर (Air pressure) होना चाहिए क्या है सही तरीका आइए जानते हैं?

एयर प्रेशर (Air pressure) मेंटेन न होने से हो सकता है बड़ा हादसा ?

अगर टायर में प्रेशर (Air pressure) मिलते नहीं है, तो ड्राइविंग के दौरान आपको काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि कार के टायरों में एयर प्रेशर (Air pressure) सही ना होने से स्टेबिलिटी बिगड़ जाती है और टायर कट सकते हैं.

या फिर कभी कभी टायर पंचर हो जाते है, इसके अलावा स्टेरिंग रिस्पांस भी कम मिलता है यही एक वजह है कि सड़कों पर बटुआ और कंक्रीट रिम को भी भारी नुकसान हो सकता है. कुल मिलाकर अगर टायर में एयर प्रेशर ठीक नहीं है तो आप एक बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं.

टायर में कितना होना चाहिए सही एयर प्रेशर?

बता दें कि टायर में एयर प्रेशर (Air pressure) को PSI यानी कि पाउंड्स (pounds) पर स्क्वायर इंच (Square inch) हमेशा मापा जाता है. जिसमें एक कार के टायर का नॉर्मल एयर प्रेशर 32 से 35 PSI होना चाहिए. अगर आप इससे कंप्रेसर रखते हैं तो खतरा हो सकता है ध्यान रहे कि, इससे अधिक प्रेशर भी नहीं रह सकते हैं अन्यथा टायर भी फट सकता है.

जबकि कोल्ड टायर में एयर प्रेशर का सही मौका मिल जाता है टायर का मतलब है कि प्रेशर चेक करने से पहले ध्यान रहे की कार ज्यादा चली ना हो, क्योंकि कार चलते समय टायर (Tyre) गर्म हो जाता है और हवा फैल जाती है.

Air pressure के लिए यह जरूरी सामान रखे थे पास ?

अगर आपके पास समय नहीं है और आपको समय-समय पर कार के टायर के एयर प्रेशर को चेक करना है, तो इसके लिए आप टायर इन्फ्लेटर (Tyre Inflator) अपने पास रख ले. हालांकि आजकल कंपनियां कई कारों में पहले से ही इन्फ्लेटर किट साथ में देती है. जिसमें पहले से ही एयर प्रेशर पंप दिया हुआ होता है अगर एयर पंप नहीं है तो आप बाहर से इसे खरीद भी सकते हैं.

अगर आपके कार्य में टायर इन्फ्लेटर की नहीं है तो इसे आप बाजार से सस्ते कीमत में आसानी से खरीद भी सकते हैं. अन्यथा आप पेट्रोल पंप पर जाकर एयर प्रेशर को चेक करवा सकते हैं.म तेजी से किया जा रहा है. आने वाले कुछ समय में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए यह हाईवे बनकर तैयार हो जाएगा. जिस पर कई सारी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी, आइए जानते हैं.