महज 7 पैसे के खर्च में 1KM दौड़ेगी ये E-Cycle, LCD डिस्प्ले के साथ मिलेंगे डिस्क ब्रेक! जानें- कीमत…..

भारती बाइक बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक टू -व्हीलर सेगमेंट की डिमांड तेजी से बढ़ गई है. जिसे देखते हुए सभी बाइक निर्माता कंपनियां अपनी एक से बढ़कर एक की फायदे और बेहतर रेंज वाली बाइक मार्केट में उतार रही है.

लेकिन अब साइकिल कंपनियां भी इलेक्ट्रिक साइकल्स (Electric Cycle) को मार्केट में उतारने की योजना बना रही है. हाल के दिनों में देश की सबसे बड़ी साइकिल निर्माता कंपनी स्ट्राईडर (Stryder) ने जीटा मैक्स (Zeeta Max) इलेक्ट्रिक साइकिल को मार्केट में पेश किया है. जिसे कंपनी 29,995 रुपए के साथ ऑफर कर रही है. जिसमे कई एडवांस फीचर्स जोड़े है.

7 पैसे में दौड़ाए 1 किलोमीटर

कंपनी ने अपनी इस Zeeta Max इलेक्ट्रिक साइकिल को लेकर दावा किया है कि, इसे 7 पैसे में 1 किलोमीटर दौड़ाया जा सकता है. यानी इस साइकिल से 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में केवल 70 पैसे का ही खर्च आएगा. तो चलिए जान लेते हैं कि, इस साइकिल में क्या-क्या फीचर्स और या कितना रेंज और कितनी बैटरी पैक क्षमता से जोड़ी गई है?

Zeeta Max Feachers

कंपनी स्ट्राईडर (Stryder) ने जीटा मैक्स (Zeeta Max) इलेक्ट्रिक साइकिल को फुल चार्ज करने पर लगभग 35 किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है. कंपनी की ओर से बताया गया कि इस साइकिल को 35 वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी पैक से जोड़ा गया है.

जिसको एक बार फुल चार्ज करने में कुल 4 घंटे का लंबा समय लग जाता है. इसके अलावा इस साइकिल में दिया हुआ पेंडल एसिस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है. यानी इस टेक्नोलॉजी की मदद से साइकिल को चढ़ाई पर भी आसानी से चढ़ाया जा सकता है.

स्पीड के मामले में भी काफी तेज

दरअसल, इलेक्ट्रिक साइकिल के आगे के पहिए पर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिया हुआ है. इसकी टॉप स्पीड लगभग 25 किलोमीटर प्रति घंटा की है. इसके अलावा इस साइकिल में कई फीचर्स भी जोड़े गए हैं, इसके हैंडल पर एक छोटा डिजिटल डिसप्ले भी लगा हुआ है. जिसकी मदद से बैटरी लेवल इंडिकेटर, मोड इंडिकेटर और स्पीड इंडिकेटर का पता चलता है. सेफ्टी के लिहाज से भी कंपनी में इस साइकिल में ऑटो कट डिस्क ब्रेक दिया हुआ है.