इन Sedan Cars में मिलता है ये खास फीचर – कंपनी न बताए तो ग्राहक को कभी पता न चले…

Sedan Cars : आजकल लोग अपने निजी वाहनों के काफी शौक़ीन हो गए हैं. और कारों का चलन आजकल काफी हो गया है. अगर आप सेडान कार के शौक़ीन हैं तो आज का ये लेख आपके बहुत काम का है. अगर आप एक बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस वाली सेडान कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको इससे ही जुडी जानकारी देने जा रहे हैं.

Volkswagen Virtus : Volkswagen की Virtus सेडान कार इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 179mm का है. एक्स-शोरूम में इस कार की शुरूआती कीमत 11.5 लाख रुपये है.

Skoda Slavia : इस लिस्ट में दूसरा नाम Skoda Slavia का है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी 179mm का है. एक्स-शोरूम में इस गाडी की शुरूआती कीमत 11.4 लाख रुपये है.

Honda Amaze : Honda Amaze इस लिस्ट की तीसरी सेडान कार है जिसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm का है. आप इस कार को एक्स-शोरूम की शुरूआती कीमत 6.99 लाख रुपये में घर ला सकते हैं.

Tata Tigor : चौथी सेडान कार इस लिस्ट में Tata Tigor है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm का है. एक्स-शोरूम में इसकी शरुआती कीमत 6.30 लाख रुपये है. इसका CNG वेरिएन्ट 7.7 लाख रुपये से शुरू और इलेक्ट्रिक वेरिएन्ट 12.49 लाख रुपये से शुरू है,

Maruti Suzuki Dzire : इस लिस्ट में आखिरी सेडान कार Maruti Suzuki Dzire है जिसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है. एक्स-शोरूम में इस कार की शुरूआती कीमत 6.5 लाख रुपये है. तो अगर आप एक अच्छे ग्राउंड क्लीयरेंस वाली सेडान कार की तलाश कर रहे हैं तो इनमे से कोई भी कार आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है. ये सभी सेडान कार बेहतरीन फीचर्स में तो है हीं साथ ही इनकी कीमत भी काफी किफायती है.