Electric Vehicle: इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग की समस्या होगी समाप्त, कहां और कितनी दूरी पर है EV चार्जिंग पॉइंट, सब बताएगा ये ऐप

Electric Vehicle Charging App : बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम के उपाय में लोग अब इलेक्ट्रिक वाहन अपना रहे हैं लेकिन जहां इलेक्ट्रिक वाहन लोगों को महंगे पेट्रोल से बचा रहे है वहीं इन्हें चार्ज करने के लिए कम चार्जिंग प्वाइंट का होना लोगों को कहीं ना कहीं समस्या में भी डाल देता है लेकिन इसके समाधान में ऑडी ने चार्ज माई ऑडी ऐप (Charge My Audi) की पहल करी है ।

यह एक ही ऐप पर कई चार्जिंग स्टेशनों के लिए एक वन स्टॉप एप है। इस सुविधा का फायदा ऑडी ई-ट्रॉन के ग्राहकों के लिए शुरू किया गया है। इस ऐप्लिकेशन में 5 चार्जिंग पार्टनर्स को शामिल किया गया है, जिसमें आर्गो ईवी स्मार्ट, चार्ज जोन, रिलक्स इलेक्ट्रिक, लॉयन चार्ज और जियोन चार्जिंग शामिल हैं जोकि न्यूमोसिटी टेक्नोलॉजी ई एमएसपी रोमिंग सलूशन द्वारा पावर्ड हैं।

Charge My Audi App Features : चार्ज माई ऑडी ऐप ग्राहकों को प्रभावी रूप से अपना ड्राइविंग रूट प्लान करने में मददगार है। इस ऐप की मदद से आपको पता चलेगा कि किस रूट पर जाने से आपको बेहतर चार्जिंग पॉइंट मिलेंगे। फिलहाल ‘चार्ज माई ऑडी’ पर ऑडी-ई-ट्रॉन के ओनर्स के लिए 750 से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट्स उपलब्ध हैं और अगले कुछ हफ्तों और महीनों में इसमें कई और चार्जिंग पॉइंट जोड़े जाएंगे।

Audi India ऑडी इंडिया के मालिक बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि हमारा पूरा ध्यान हमारे ग्राहकों पर रहता है और हम इस बात के ऊपर लगातार ध्यान देते रहते हैं कि किस तरह से हमारे ग्राहकों को चार्जिंग प्वाइंट्स को लेकर कोई भी समस्या ना आए। इसके लिए लगातार हम प्रयासरत हैं,जब से हमने भारत में ई-ट्रॉन को लॉन्च किया है, हमारा ध्यान लोगों को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का विकल्प अपनाने में मदद करने के लिए एक संपूर्ण इकोसिस्टम बनाने पर है।