Best Electric Scooter: भारत की ये Top-5 Electric Scooter को खूब पसंद कर रहे हैं लोग, देखें- कीमत-खासियत..

Best Electric Scooter: क्या आप भी कम कीमत वाली और शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, लेकीन कीमत अधिक होने से आपके चेब पर गहरा प्रभाव पड़ता रहा है. वैसे तो मार्केट में ऑप्शन तो काफी हैं. लेकिन घबराए नहीं क्योंकि हम बेस्ट 5 की जानकारी आप से साझा कर रहे हैं, जिनपर आप एक बार जरुर विचार कर सकते हैं.

1. Ather 450 X इस इलेक्ट्रिक स्कूटर लिस्ट में पहले नंबर पर एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है. इस स्कूटर की मार्केट में मौजूदा कीमत 1.28 लाख रुपये से लेकर 1.49 लाख रुपये जो एक्स-शोरूम की है. इस स्कूटर को 3.7 kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है, जो इसे 146 KM तक की राइडिंग रेंज देता है.

2. TVS iQube Electric दूसरे नंबर पर TVS आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम जोड़ा गया है. इसे कीमत की बात करें तो यह 1.22 लाख रुपये से लेकर 1.38 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ मौजूद है. यह 5.1 kWh बैटरी पैक से लैस है. जो 145 KM तक की राइडिंग रेंज देता है.

3. Ola S1 & S1Pro सूचि में तीसरे नंबर पर घरेलू बाजार में सबसे तेज और अधिक बिकने वाले ओला S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम हैं, जोकि 141KM और 181KM तक की राइडिंग रेंज देता हैं. इसकी कीमत 1.30 लाख रुपये से शुरू होती है जो 1.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम पर उपलब्ध है.

4. Bajaj Chetak Electric Scooter इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बजाज मोटर्स का इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक का नाम आता है. जो 3kWh की लिथियम आयन बैटरी से जोड़ा गया है, यह स्पोर्ट मोड पर 85KM तक की राइडिंग रेंज देता है. इसके कीमत पर नजर डाले तो यह 1.44 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर उपलब्ध है.

Hero Vida V1

5. Hero Vida V1 सूचि में पांचवे नंबर पर हीरो मोटोकॉर्प का विडा V1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर बना हुआ है. आज हीरो बाइक के लिए एक बेस्ट ऑप्शन मानी जाती हा. यह 3.94kWh का रिमूवेबल बैटरी पैक से लैस है, जिसकी राइडिंग रेंज 165 KM तक है. इसकी कीमत 1.26 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.