जानिए Exter या Venue कौन सी है सबसे अच्छी कॉम्पैक्ट SUV – ख़ास आम आदमी के लिए

Desk : वाहन निर्माता कंपनी Hyundai India Limited जल्दी ही अपने ग्राहकों के लिए एक नई माइक्रो एसयूवी बाजार में लॉन्च करने वाली है. कंपनी द्वारा लांच की जाने वाली माइक्रो एसयूवी Exter भारत में इस कंपनी के लिए एक नया मार्केट बनाने में काफी ज्यादा मदद करेगी. आपको बता दें इस मॉडल को कंपनी के पोर्टफोलियो में इसके मॉडल Venue के नीचे रखा जाएगा और दोनों ही गाड़ी एक दूसरे को बराबर की टक्कर देंगी.

हालांकि Exter की टक्कर Tata Punch और हाल ही में लांच हुई Maruti Suzuki Fronks से भी होगी. लेकिन आज के इस लेख में हम आपको Exter और Venue की तुलना के बारे में बताने जा रहे हैं कि कौन सी SUV किस मामले में अच्छी रहेगी.

डिजाइन: आपको बता दें Exter का डिजाइन Venue पर ही आधारित होगा बस इसमें कुछ एलिमेंट जैसे H-आकार की DRL, स्क्वेयर ऑफ व्हील आर्च, ब्लैक आउट सी पिलर और बड़ी ग्रिल जैसे स्टाइलिंग एलिमेंट अलग होंगे. इसके रूफ रेल्स और स्प्लिट हेड लैम्प्स Venue पर ही आधारित होंगे. इसके डायमेंशन और रियर डिजाइन का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है लेकिन यह संभावना है कि इसकी लंबाई और चौड़ाई Venue से थोड़ी सी छोटी होगी.

इंजन और पावर: Exter में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर वाला प्राकृतिक ऐस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. यह इंजन 83ps की शक्ति और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. वहीं Venue में 1 लीटर का टर्बोचार्जड पैट्रोल इंजन का विकल्प दिया जाता है जो 120ps की पावर 116ps की पावर और 250nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 1.5 लीटर का एक डीजल इंजन भी दिया जा सकता है.

फीचर्स: Exter में दिए जाने वाली फीचर्स का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है लेकिन ऐसी उम्मीद है कि इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, 4 एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ, डुअल कैमरा से लैस डैशकैम और 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा. आपको बता दें Hyundai की Venue में टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम 8 इंच का मिलता है.

कीमत: Venue की एक्स शोरूम में शुरुआती कीमत 7.72 लाख रुपए है और इसका टॉप वेरिएंट्स 13.18 लाख रुपये तक में मिल जाता है. Exter की संभावित कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 6.5 लाख हो सकती है.