Honda Elevate में नहीं मिलेंगे ये 8 धांसू फीचर्स, क्या Creta से मुकाबला कर पाएंगी SUV? खरीदने से पहले सोच लीजिए….

Honda Elevate को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। लॉन्च से पहले ही इस एसयूवी को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कंपनी इस कार की बुकिंग जुलाई के महीने में शुरू करेगी, जिसके बाद कीमतों से जुड़ी घोषणा भी की जाएगी। इस कार के फीचर्स की जानकारी कंपनी ने दी है, इसमें कई शानदार फीचर्स हैं लेकिन कई ऐसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं जो हर कोई अपनी एसयूवी में चाहता है। तो आइए, आज हम बात करेंगे ऐसे ही 8 फीचर्स के बारे में जो होंडा एलिवेट में नहीं दिए गए हैं।

इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (10.25 इंच), सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (7 इंच), वायरलेस फोन चार्ज, कनेक्टेड कार टेक और सिंगल-पैन सनरूफ जैसी कई विशेषताएं हैं। हालांकि, सेगमेंट की ज्यादातर SUVs में पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। इसके साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी दी गई है लेकिन कई बेहतरीन फीचर छूट गई है। जो ग्राहक अपने एसयूवी में होना पसंद करते हैं।

ये 8 फीचर Elevate में उपलब्ध नहीं होंगे

  • पैनोरामिक सनरूफ
  • 360 डिग्री कैमरा
  • फूली डिजिटल ड्राइवर्स डिस्प्ले
  • ब्रांडेड ऑडियो सिस्टम
  • पावर्ड ड्राइवर्स सीट
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

टाइप सी यूएसबी पोर्ट

रियर सनब्लाइंड

इनमें से पैनोरमिक सनरूफ एक ऐसी विशेषता है, जिसकी अनुपस्थिति ग्राहकों को निराश कर सकती है क्योंकि यह काफी लोकप्रिय है। हालांकि, सिंगल-पैन सनरूफ ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा इसमें ADAS भी दिया है। ऐसे में 360 डिग्री कैमरा नहीं दिया है।

इंजन : इसमें 1.5L, 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 121bhp जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। हालांकि, पहले उम्मीद की जा रही थी कि इसमें 1.5L का दमदार हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और न ही कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी दी है। कंपनी ने यह जानकारी जरूर दी है कि एलिवेट का इलेक्ट्रिक वर्जन अगले तीन साल में लाया जाएगा।