Realme C30 : मात्र 7 हजार रुपये की कीमत में होगा लॉन्च!, देगा 15000 तक में बिकने वाले फोन को टक्कर, यहां जानें डिटेल

Realme C30 : 20 जून को भारत में अपना नया C सीरीज स्मार्ट फोन को लॉन्च करने वाला है जो की बाजार में बिकने वाले 15000 तक के स्मार्ट फोन्स को टक्कर देगा भारतीय मार्केट में इसकी लांचिंग का लाइव इवेंट 12:30 तक देखने को मिलेगा।

REALME C 30 Launch : भारतीय बाजार में रियलमे के लगातार बहुत से SMART PHONE लॉन्च होते रहते है और लोगो द्वारा इसे काफी पसंद भी किया जाता है। इसी बीच REALME अपना नया 7000 कीमत वाला c 30 स्मार्ट फोन पेश कर रहा है। जो कि बजट फोन की श्रेणी में काफी अच्छे फीचर के साथ आने वाला आधुनिक टेक्नोलॉजी वाला Smart Phone है। इसका लाइव इवेंट Realme के सभी Social Media पे Live stream किया जाएगा। कंपनी का दावा है की Realme का C30 Smart Phone अपने सेगमेंट का सबसे स्लीक स्मार्ट फोन होगा, इसके साथ ही इसमें कैमरे एवं बैटरी को भी काफी बेहतर किया गया है।

Realme C 30 के कुछ खास फीचर जो की इसको बनाते है अलग

  • इस स्मार्टफोन में Full HD+ का एक बड़ा डिस्प्ले देखने मिल सकता है जो कि 6.6 इंच का होगा।
  • Realme कंपनी के दावे के अनुसार इसमें 13 मेगा-पिक्सल का फ्रंट कैमरा एवं 5 मेगा-पिक्सल का रीयर कैमरा देखने को मिल सकता है।
  • इस फोन का यूजर परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए इसमें आधुनिक चिपसेट देखने को मिल सकता है।
  • बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 एमएएच की बैटरी के साथ 10 वाट की फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है।

Realme C30 Price

फोन की संभावित कीमत ₹7000 बताई जा रही है जो कि इस फोन के अलग-अलग वेरिएंट पर निर्भर करती है माना जा रहा है कि यह फोन 2GB एवं 3GB के वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में लाया जा सकता है जिसका अनुमानित प्राइस 7000 या उससे थोड़ा- बहुत कम ज्यादा हो सकता है।