दिवाली से पहले भारत में लॉन्च होगी ये 7 बेहतरीन SUV कारें- जल्दी से जानिए कीमत और फीचर्स….

SUV Car : ऑटोमोबाइल कंपनियां अक्सर त्योहारों के मौके पर अपने नए मॉडल लांच करती हैं या फिर पुराने मॉडल के नए वेरिऐंट्स पेश करती हैं. इस साल के त्योहारों पर लांच होने वाली कारों की लिस्ट काफी लंबी है. Maruti, Hyundai और Honda जैसी कंपनियां अपने नए मॉडल लांच करने वाली है.

इसलिए अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको हम यही सलाह देंगे कि आप दिवाली तक का इंतजार करें जिससे आपको कम कीमत में एक शानदार कार मिल जाए. आज के इस लेख में हम आपको इस दिवाली के मौके पर लांच होने वाली कारों के बारे में बताने वाले हैं.

Maruti Suzuki Jimny : आने वाली 7 जून को मारुति सुजुकी कंपनी का बहुप्रतीक्षित मॉडल Jimny लांच होने वाला है. ये SUV 1.5 लीटर के इंजन में देखने को मिलेगी और उस इंजन को ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ही ट्रांसमिशन के साथ में जोड़ा जाएगा. अभी तक उसका 4WD ( फोर व्हील ड्राइव) वाला माइलेज सामने आया है.

इस कार के मैनुअल ट्रांसमिशन क माइलेज 16.94kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का माइलेज 16.39kmpl होगा. सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयर बैग, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर व्यू कैमरा, EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Honda Elevate: जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी Honda Cars ने अपनी आने वाली SUV से पर्दा हटा दिया है. यह कार भारत में लॉन्च होगी और उसका नाम एलीवेट होगा. पहली बार होंडा ने Elevate suv की बैजिंग को टीज किया है. यह कार कंपनी की पहली ऐसी कॉम्पैक्ट SUV होगी जो CR-V बाजार से हट चुकी है. Elevate मॉडल में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है साथ ही यह भी उम्मीद की जा रही है कि उसमें 1.5 लीटर का 4-सिलिंडर यूनिट हो सकता है जो कि इस समय नई पीढ़ी की Honda City में प्रयोग किया जाता है.

Hyundai Exter: Hyundai ने अपनी न्यू मिनी SUV EXTER की बुकिंग पहले से ही शुरू कर दी है. यदि आप इस कार को खरीदना चाहते इसे डीलर के पास जाकर या फिर ऑनलाइन भी बुक करा सकते हैं. आपको बता दें इस गाड़ी में स्मार्ट ऑटो AMT विकल्प के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है. इस कार को 5 वेरिऐंट्स में लांच किया जाएगा जो S, SX, SX(O), EX, SX(O) Connect है. इस कार में 2 नए रंग कॉस्मिक ब्लू और रेंजर खाकी भी देखने को मिलेंगे.

Citroen C3 Aircross: Citroen इंडिया ने अपनी एक कॉन्पैक्ट एसयूवी C3 Aircrosss से 27 अप्रैल को ही पर्दा हटा चुकी है. हाल ही में लांच की गयी यह SUV C3 हैचबैक पर आधारित है. C3 Aircross में सीटिंग अरेंजमेंट की बात करें तो वह 5+2 है. आपको बता दें कि Citroen के इस मॉडल का 90% से ज्यादा हिस्सा भारत में तैयार किया गया है. इस SUV में 10 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और इस कार को फिलहाल सिर्फ दो ही रंग में लांच किया गया है जो कि सफेद और नीले रंग हैं. इस कार को आने वाले चार-पांच महीनों में लांच कर दिया जाएगा.

Kia Seltos Facelift: Kia अपना seltos facelift मॉडल साउथ कोरिया में पहले से ही लांच कर चुकी है लेकिन इसे वह अब भारत में लॉन्च करने वाली है. इसे कुछ रिपोर्ट के मुताबिक भारत में टेस्टिंग करते हुए देखा गया है. अगर इसके मॉडल की बात करें तो इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई सारे बदलाव देखने को मिल रहे हैं जैसे कि उसमें नए डिज़ाइन के हेड लाइट्स, री-डिजाइन की हुई फ्रंट ग्रिल मिलेगी.

इसके फ्रंट के बंपर में थोड़ा सा बदलाव करके इसे बड़ा किया गया है और इस कारण से इस मॉडल को एक बड़ा एयर फ्लो मिलेगा और इसमें 18 इंच का मशीन कट ड्यूल टन अलॉय व्हील एक नए पैटर्न में दिया गया है. साथ ही इसमें 10.25 स्क्रीन लेआउट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ में दिया गया है.

Tata Harrier and Safari Facelifts : Tata और Safari अपने मॉडल Harrier और Facelift को इस साल के अक्टूबर में लॉन्च कर सकती हैं. इन दोनों ही कंपनी के मॉडल्स के इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में ही बदलाव देखने को मिलेंगे. टाटा हैरियर और सफारी दोनों ही भारतीय बाजार में काफी जाने-माने मॉडल है. इन दोनों ही मॉडल का उत्पादन सितंबर के महीने में शुरू होने की उम्मीद की जा रही है. इन दोनों मॉडल्स की टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है. ऑटो एक्सपो 2023 इन दोनों मॉडल्स की झलक दिखाई गयी थी . और इस साल दिवाली से पहले इन दोनों गाड़ियों की कीमतों के बारे में भी बताया जा सकता है.