अब नहीं खरीदनी पड़ेगी दवाइयों की पूरी स्ट्रीप – खरीद सकेंगे सिर्फ एक Tablet

Desk : आपके साथ ऐसा कितनी बार हुआ है कि आप दवाई खरीदने गए हो और आपको जरूरत मात्र 1-2 दवाई की हो लेकिन खरीदनी आपको पूरी स्ट्रीप पड़ी हो.ऐसा इसलिए होता है क्योंकि 1-2 दवाइयों में एक्सपायरी डेट नहीं लिखी होती है, जिस वजह से पूरा पत्ता खरीदना पड़ता है। यह ग्राहक पर वित्तीय बोझ बढ़ा देता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। दरअसल केंद्र सरकार का उपभोक्ता फोरम विभाग इस दिशा में कार्यरत है। और जल्दी ही मेडिकल शॉप्स में ऐसे दवाई के पत्ते मिलेंगे जिसमें हर गोली पर एक्सपायरी डेट लिखा होगा।यह फैसला ग्राहकों पर पड़ने वाला वित्तीय बोझ कम करने के लिए लिया गया है।

बीते दिनों कंजूमर हेल्पलाइन पर ऐसी बहुत सारी शिकायतें मिली जिस पर लोग कह रहे हैं कि उन्हें जरूरत मात्र एक या दो दवाइयों की है लेकिन खरीदना पूरा पत्ता पड़ रहा है,जो उन्हें महंगा पड़ रहा है.देश में इलाज करवाने वालों में ऐसे बहुत सारे पेशेंट होते हैं जिनके लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी बहुत मुश्किल होता है, और कई बीमारियां ऐसी होती है जिसमें डॉक्टर जल्दी दवाइयां बदल देता है ऐसे में उन्हें मात्र कुछ दवाइयों की आवश्यकता पड़ती है लेकिन खरीदनी पूरी पड़ती है,ऐसे में यह व्यवस्था उन लोगों के लिए एक बेहतरीन योजना सिद्ध होगी।

इस योजना पर काम करने के लिए केंद्र सरकार का उपभोक्ता फोरम विभाग फार्मा उद्योग से भी लगातार समन्वय कर रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही मेडिकल फील्ड में यह बड़ा बदलाव लाया जाएगा। इस योजना से मेडिकल सेक्टर में बड़ा बदलाव देखा जाएगा और लोगों पर पड़ने वाला वित्तीय बोझ घट जाएगा। इस वजह से फार्मा उद्योग भी बड़ा बदलाव देखेगा और गरीबी रेखा और उससे नीचे आने वाले मरीजों को बड़ा फायदा मिलेगा।