Upcoming SUVs List : भारत में आने वाली ये 6 नई दमदार SUVs, देख – लिस्ट….

Upcoming SUVs List : पिछले एक दशक में भारत में एसयूवी की बिक्री काफी तेजी से बढ़ गयी है. एसयूवी की सेल में वृद्धि होने की वजह से टाटा, महिंद्रा, टोयोटा, मारुति, रीनॉल्ट, निसान जैसी जानी-मानी कार कंपनियां जल्दी ही नए मॉडल्स लांच करने वाली हैं. एसयूवी के स्पेस में 6 नयी गाड़ियां लांच होने वाली हैं. आज के इस लेख में जानते हैं पूरी लिस्ट.

नयी जेनरेशन की रेनॉल्ट डस्टर

साल 2024 में निसान कंपनी की नयी पीढ़ी की रेनॉल्ट डस्टर भारत में आएगी. इसे CMF-B मॉड्यूलर के प्लेटफॉर्म पर बनाया जायेगा. ये आने वाली नयी डस्टर पुराने वर्जन से बड़ी होगी. यह 7 सीटर कार होगी और कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें एक हाइब्रिड पावरट्रेन मिल सकता है जो कि 1.3 लीटर का होगा और इस हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ एक टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है जो 1 लीटर का होगा.

निसान एक्स-ट्रेल

ई-पावर हाइब्रिड के साथ निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी भारत में जल्दी ही आएगी. यह एसयूवी ग्लोबल मार्किट में बेची जाती है और यहाँ बिकने वाली गाडी 1.5 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन और हल्के और मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस है. इस गाडी में कई सारे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें 360 डिग्री कैमरा, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एडीएएस तकनीक, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 10.8 इंच की एचयूडी जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.

फॉक्सवैगन टेरॉन

कुछ मीडिया की ख़बरों के मुताबिक़ साल 2025 में फॉक्सवैगन इंडिया ऑल-न्यू टेरॉन एसयूवी लेकर आने का मन बना रही है. यह एसयूवी 7- सीटर होगी जिसे भारत में सीकेडी किट के तौर पर इम्पोर्ट करके असेम्बल किया जाएगा. इसका जो डिजाइन होगा वह MQB-A2 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा. आपको बता दें इसे नए कोडियाक में प्रयोग किया जाता है.

टोयोटा कोरोला क्रॉस

टोयोटा कंपनी 7-सीटर एक नयी एसयूवी कोरोला क्रॉस पर आधारित लेकर आने वाली है. इसका डिजाइन TNGA-C प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा और इसमें ये उम्मीद है कि इसमें जो पावरट्रेन होगा वो नयी इनोवा हाईक्रॉस वाला होगा. इस एसयूवी में 2 लीटर पेट्रोल के साथ ही एक सेल्फ चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम भी मिलता है.

होंडा 7-सीटर एसयूवी

होंडा मोटर्स एसयूवी सेगमेंट में दो नए मॉडल लाने वाली है जो कि मिड साइज और प्रीमियम 7-सीटर होंगे. होंडा की मिडसाइज एलिवेट एसयूवी साल 2023 में जुलाई या अगस्त तक लांच हो जाएगी. प्रीमियम 7- सीटर एसयूवी में एलिवेट का 3-रो वर्जन होगा.

मारुति 7-सीटर एसयूवी

मारुति कंपनी 7-सीटर एसयूवी सेगमेंट में अपना पहला प्रोडक्ट लांच करने की तैयारी कर रही है. ख़बरों के मुताबिक़ ये कंपनी अपनी पहली एसयूवी ग्रैंड विटारा पर बेस्ड 3-रो एसयूवी लेकर आएगी. ये एसयूवी ज्यादा जगह वाली और लम्बी होगी. आपको बता दें इस एसयूवी का प्रोडक्शन खरखौदा प्लांट में किया जाएगा. इसका प्लेटफॉर्म ग्लोबल सी पर आधारित होगा. और इसमें उम्मीद है कि इसमें 1.5 लीटर का एटकिंसन साईकिल स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जा सकता है.