Tesla Upcoming Car: टेस्ला की 2 नयी इलेक्ट्रिक कारों की झलक आयी सामने, जानें – लॉन्चिंग की तिथि….

Tesla Upcoming Car: टेस्ला एक बहुचर्चित वाहन निर्माता कंपनी है. और इसके सीईओ ऐलन मस्क हैं. हाल ही में उन्होंने ऑटोमेकर्स 2023 की बैठक में भविष्य में 2 नयी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लांच होने का दावा किया .

टेस्ला के सीईओ ऐलन मस्क ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी जल्दी ही भविष्य में 2 नयी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लेकर आएगी. आने वाले समय में लांच होने वाली ये गाड़ियां वर्तमान में चल रही गाड़िया से हर एक मामले में बेहतर होंगी. फिर चाहे वो टेक्नोलॉजी हो या मजबूती.

ऐलन मस्क ने जब इन गाड़ियों के बारे में जानकारी दी तो उनके पीछे एक स्क्रीन चल रही थी जिस पर गाड़ियों के एक टीजर दिखाया जा रहा था. कुछ समय पहले मस्क ने कुछ ऐलान किया था जिसमें उनके हैचबैक होने की उम्मीद की जा रही है. मस्क ने भविष्य में आने वाली नयी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए ‘बिल्डिंग’ शब्द का प्रयोग किया. जिससे ये उम्मीद की जा रही है की कंपनी इस समय एक प्रोडक्शन वर्जन तैयार करके एक प्रोटोटाइप तैयार कर रही है.

मार्च के महीने में इन्वेस्टर डे पर टेस्ला कंपनी ने लाइनअप में सभी गाड़ियों के साथ 2 नए मॉडल्स के भी फोटो जारी किये थे. इन 2 नयी तस्वीरों में एक गाडी वैन के आकार के डिजाइन की थी और दूसरी हैचबैक और सेडान के डिजाइन की. इन दोनों गाड़ियों को लेकर ये उम्मीद है कि ये किफायती होंगी जिससे इनकी ज्यादा से ज्यादा बिक्री हो सके. टेस्ला के सीईओ के अनुसार इन गाड़ियों के 5 मिलियन से ज्यादा यूनिट हर साल बनाये जा सकते हैं.

मैक्सिको में नया ऐलान

मेक्सिको में टेस्ला ने इन्वेस्टर डे पर गीगा बनाने का भी ऐलान किया था. अब ये संभावनाएं जताई जा रही हैं कि ये कंपनी हैचबैक गाड़ियां बनाएगी. फैंस की तरफ से इसे मॉडल 2 नाम दिया गया है. और उस दूसरी गाडी को रोबॉटैक्सी नाम दिया जा सकता है. ऐलन मस्क इससे पहले भी इस बारे में चर्चा कर चुके हैं. ऐलन मस्क का ये भी कहना है कि टेस्ला फुल सेल्फ ड्राइविंग के काफी नजदीक है.