Toyota Yaris: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Toyota नई धांसू Car, जानें – भारत में कब होगी लॉन्च….

Toyota Yaris

Toyota Yaris: भारत में हाल में ही टोयोटा यारिस (Toyota Yaris) को स्पॉट किया गया है. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इस गाड़ी को इससे पहले भी कई बार स्पॉट किया जा चुका है. आपको बता दें कंपनी इस कार की भारत देश में लंबे समय से टेस्टिंग कर रही है. लेकिन इस कार की टेस्टिंग भारत में क्यों हो रही है और यह आखिरकार कौन सी कार है इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे यह वह यारिस (Toyota Yaris) कार नहीं है जिसे टोयोटा सेडान के रूप में जाना जाता है. टोयोटा सेडान को भारत में पहले बेचा जाता था लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया था. हाल ही में स्पॉट की गई यह कार ग्लोबल मार्केट में बेची जाती है.

हाइब्रिड पावरट्रेन

यारिस Toyota कंपनी के लिए एक बहुत बड़ा और जाना-माना नाम है. क्योंकि यारिस टोयोटा (Toyota Yaris) के पुराने मॉडल्स में से एक है. हाल ही में जिस यारिस को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया वह एक प्रीमियम हैचबैक है. आपको बता दें इस गाड़ी में हाइब्रिड पावरट्रेन की उपलब्धता है और इसका जो आकार है वह हुंडई i20 के जैसा है और इसमें पेट्रोल इंजन की लाइन अप दी गई है.

लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या यह कार भारत में भी आएगी? लेकिन आपको बता दें इसकी संभावना बहुत ही कम है. ऐसा इसलिए है क्योंकि टोयोटा मारुति सुजुकी बलेनो पर आधारित ग्लैंजा की पहले से ही बिक्री करती है. भविष्य में आने वाले मारुति के प्रोडक्ट्स पर भी कंपनी काफी फोकस करने वाली है. लेकिन अगर यारिस भारत में आती है तो इसकी कीमत काफी ज्यादा होगी. क्योंकि और हॉट जीआर यारिस अपने आप में ही एक परफॉर्मेंस क्लासिक कार है जिसे कंपनी सीबीयू रूट के जरिए लाइन अप में वृद्धि करने के लिए भारत देश में लेकर आ सकती है.

भारत में इस कार के लॉन्च होने की संभावना है क्योंकि इसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है. आपको बता दें टोयोटा ने हाल ही में एक नई इनोवा हाईक्रॉस लॉन्च की है और इसके अलावा वह जल्दी ही एक नई जनरेशन की फॉर्च्यूनर भी लेकर आने वाली है. इसके साथ ही वह और भी कई सारे नए प्रोडक्ट पर काम कर रही है. भविष्य में आने वाली यारिस प्रीमियम इंटीरियर के साथ एक फंकी लुक में होंगी. यह कार शायद भारत में आ सकती हैं लेकिन इसकी उम्मीद बहुत ही कम है. लेकिन अगर कार यह भारत में लांच होती भी है तो कंपनी इस कार को ग्लैंजा से ऊपर ही रखेगी.