महज 1 लाख के अंदर आती हैं ये 5 पॉवरफुल मोटरसाइकिलें, लुक और फीचर्स दोनों है कमाल..

डेस्क : क्या आप भी 1 लाख के अंदर कोई बेहतरीन मोटरसाइकिल खरीदने के प्लान बना रहे हैं? अगर हां तो आपके लिए यह खबर बेहद फायदेमंद हो सकती है, जहां हम आपको बताने जा रहे हैं उन शानदार बाइक्स के बारे में, जो मात्र 1 लाख रुपये के अंदर में आती है। स्टाइल और फीचर्स के मामले में भी ये मोटर बाइक्स कमाल की हैं।

Bajaj Pulsar 125cc : Pulsar सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक Bajaj 125 cc की एक्स-शोरूम शुरूआती कीमत 87,149 रुपये है। अगर आप नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो Pulsar 125 को चुन सकते हैं। इसमें 124.4 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है, जो 11.6 Bhp की पॉवर और 10.8 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

Hero Super Splendor / Hero Glamour 125 : Hero Motocarp के सुपर स्प्लेंडर और ग्लैमर 125 में 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह मोटर 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 10.7 Bhp की पॉवर और 10.6 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जहां Hero Super Splendor की कीमत 77,918 रुपये से 81,818 रुपये है, वहीं ग्लैमर 125cc की कीमत 78,018 रुपये से 89,438 रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली है।

Honda Shine / Honda 125 : Honda Shine भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली 125cc सेगमेंट की मोटरसाइकिल है। Honda Shine और SP 125cc दोनों में 123.94cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से पावर मिलती है। यह मोटर 10.7 बीएचपी की पॉवर और 10.9 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसका इंजन भीब5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। Honda शाइन की कीमत वर्तमान में 78,414 रुपये से 82,214 रुपये है, जबकि SP 125 की कीमत 83,522 रुपये से 87,522 रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली है।