इंतजार खत्म! TATA की ये 2 धांसू CNG कारें 19 जनवरी को होगी लॉन्च, जानें- क्या होगा खास..

डेस्क: देश में इन दिनो सीएनजी कार (TATA CNG CAR) लोगों के बीच धूम मचा कर रख दी है, हर कोई डीजल-पेट्रोल गाड़ी बेच सीएनजी कार (CNG CAR) खरीदने की सोच रहा है, क्योंकि पेट्रोल और डीजल की तुलना में यह कार काफी किफायती है, इसी बीच भारतीय मार्केट में टाटा कंपनी ने भी अपनी सीएनजी कार उतार दी है, जो 19 जनवरी को लॉन्च हो रही है, जिसमें टाटा टिआगो और टाटा टिगोर है।

Tata Tiago CNG

आपको बता दें कि लॉन्च के बाद सिर्फ Tata टिगोर ही ऐसी कॉम्पैक्ट सेडान होगी जो सामान्य इंजन, CNG और इलेक्ट्रिक तीनों मॉडल में उपलब्ध होगी, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह टिगोर CNG 3 वेरिएंट्स में पेश की जाएगी, हालांकि, फोटो में कार का डिजाइन मौजूदा मॉडल वाला ही लग रहा है, car कार का निचला वेरिएंट है जिसे 15-इंच Oli व्हील्स और i-बैज दिया गया है, इन दोनों कारों के लिए अनाधिकारिक रूप से बुकिंग भी शुरू कर दी गई है और शहर और डीलरशिप के हिसाब से 5,000 और 11,000 रुपये के साथ इन दोनों CNG मॉडल्स को बुक किया जा सकता है।

मालूम हो कि यह दोनों कारों के साथ कंपनी ने 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर रेवेट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया है जो 86HP और 113 NM पीक टॉर्क बनाता है, दोनों कारों के CNG वेरिएंट भी इसी क्षमता के साथ आ सकते हैं या इनमें मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है, कंपनी ने दोनों कारों को मैनुअल और AMT गियरबॉक्स विकल्प दिए हैं, हालांकि CNG वेरिएंट के साथ सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन मिल सकता है।

बरहाल, हो को इन दिनों देश में सभी कंपनियों के द्वारा CNG वेरिएंट पेश करने की सबसे बड़ी वजह देश में पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमत है और यही वजह है कि ग्राहक अब फैक्ट्री-फिटेड CNG कारें लेने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं, भारत सरकार भी CNG वाहनों को बढ़ावा दे रही है क्योंकि ये ना सिर्फ सस्ता हैं, बल्कि इनके उपयोग से ईंधन का आयात भी कम होगा।