स्टूडेंट के लिए खुशखबरी: AICTE स्कॉलरशिप के तहत मिलेंगे पूरे 50 हजार रुपए, जानें- योग्यता लास्ट डेट..

डेस्क: पैसे के चलते छात्र-छात्राएं शिक्षा से वंचित ना हो इसके लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जाती है, इसी बीच सरकार ने स्टूडेंट के प्रोत्साहन हेतु एक नए स्कॉलरशिप की शुरुआत की है, जिसका नाम है, AICTE स्कॉलरशिप है, अगर आप भी इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए इच्छुक हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, अगर आपका इसमें चयन हो जाता है तो आपको पूरे ₹50000 दिए जाएंगे, इसके बाद आपको अपनी पढ़ाई अधूरी नहीं छोड़नी पड़ेगी। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

क्या है AICTE? आपको बता दें कि ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने प्रगति स्कॉलरशिप (छात्रा), सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम (विशेष रूप से विकलांग छात्र), स्वानाथ स्कॉलरशिप पीजी के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है, इस स्कॉलरशिप के लिए स्टूडेंट्स 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

इन को लाभ मिलेगा: मालूम हो कि इस संस्था को ओर से साल 2021 में इस स्कॉलरशिप स्कीम की शुरुआत की गई थी, इस स्कॉलरशिप के लिए केवल योग्य लड़कियां ही आवेदन कर सकते हैं, इस स्कॉलरशिप के लिए चयनित होने वाली लड़कियों को हर वर्ष 50,000 रुपए पढ़ाई की अवधि तक दिए जाते हैं।

यहां से आवेदन करें: अगर कोई भी छात्र इस स्कीम का लाभ लेने के लिए इच्छुक हैं तो AICTE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, वेबसाइट पर ही आवेदन का स्टेप्स दिया गया है, अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन फॉर्म भरते समय सही-सही जानकारी भरें, क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म या अधूरी जानकारी वाले फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा, इसलिए सही ढंग से पढ़कर ही आवेदन कीजिए।