ये है देश की सस्ती Electric Scooter- मिलेंगी 80Km की दमदार रेंज, कीमत महज 25 हजार..

Electric Scooter : देश में इस समय इलेक्ट्रिक वाहन काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। खास तौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वहीं कंपनियां भी भारतीय बाजार में नए नए मॉडल लांच कर रही है।

हालांकि, आम आदमी के लिए Electric Scooter खरीदना इतना आसान नहीं है। जिसके पीछे वजह है इनकी कीमत। आज हम आपको कुछ किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत बेहद ही कम है और यह अच्छी रेंज भी प्रदान करते हैं।

Avon E Plus Electric Scooter

Avon E Plus एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में खास बात यह है कि यह इलेक्ट्रिक बैटरी के साथ चलने के साथ-साथ साइकिल वाले पेडल से भी चल सकता है। यदि इलेक्ट्रिक स्कूटर का चार्जिंग खत्म हो जाता है तो आप इसे एक सामान्य साइकिल की तरफ भी चला सकते हैं।

वही, कीमत की बात की जाए तो Avon E Plus की कीमत ₹25000 एक्स शोरूम से प्रारंभ होती है। वही यह स्कूटर फुल चार्ज पर 50 किलोमीटर की रेंज देता है। बता दें कि इसमें 48V, 12Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी दिया गया है।

Ujaas eZy

Electric Scooter के सेगमेंट में Ujaas eZy स्कूटर भी काफी कम कीमत के साथ आता है। बता दें कि इस स्कूटर की शुरुआती कीमत ₹31880 है। वहीं इसके बैटरी पैक की बात की जाए तो इसमें आपको 48V, 26Ah कैपेसिटी वाला लेड एसिड बैटरी पैक मिलता है। वहीं यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 60 किलोमीटर तक की रेंज देने में समर्थ है।

Velev Motors VEV 01

यह स्कूटर भी देश के सबसे सस्ते Electric Scooter की लिस्ट में गिना जाता है। बता दें कि इस स्कूटर का उपयोग मुख्य तौर पर घरेलू कामकाज के साथ कमर्शियल उपयोग में किया जाता है। वही कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। इसमें कंपनी ने 48V, 24Ah का लेड एसिड बैटरी पैक दिया है। इस scooter की कीमत की बात की जाए तो इस स्कूटर को आप 32,500 रुपए(एक्स शोरूम) में खरीद सकते है।