आ गई माइलेज का बाप वाली सबसे सस्ती CNG Car, फीचर्स देख हिल जाएगा दिमाग, कीमत बहुत कम

डेस्क : अगर आप भी देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल से परेशान है, और कोई नई शानदार माइलेज वाली कार खोज रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। हम बात कर रहे हैं देश की सबसे पॉपुलर Maruti Suzuki Celerio CNG की, मारुति सुजुकी ने हाल ही में नई पीढ़ी सेलेरियो का CNG वैरिएंट लॉन्च किया है और यह भारत में सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट सीएनजी कार है।

बता दे की Celerio CNG में 1.0L K10C डुअल-जेट नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 56 hp की पावर और 82.1 Nm का पीक टॉर्क देता है, इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और इसका माइलेज 35.60 KM दर्ज किया गया है, सेलेरियो CNG की कीमत 6.58 लाख रुपये से शुरू होती है। नई Maruti Celerio को कंपनी के फीफ्थ-जेनरेशन Heartect Platform पर तैयार किया है,

इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट, segment-first hill-hold Assist आदि सहित कई बेहतरीन Safety Features मिलते हैं। अगर बिक्री के आंकड़ों की बात करे तो कंपनी ने बीते फरवरी महीने में Celerio के कुल 9,896 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के पुराने मॉडल की बिक्री की तुलना में 59.25 प्रतिशत ज्यादा है, पिछले साल कंपनी ने इसके पुराने मॉडल के कुल 6,214 यूनिट्स की बिक्री की थीm अब कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट मॉडल को नए फीचर्स अपडेट और नई तकनीक के साथ पेश किया है।