Fastag Scam : गाड़ी घर पर खड़ी थी..और कट गया Toll Tax, यहाँ समझिए पूरा खेल….

Fastag Scam : पहले हाईवे पर टोल प्लाजा हुआ करते थे और उन पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग जाती थी लेकिन जबसे FasTag का सिस्टम आया है तब से ही ये भीड़ कम होने लगी है। लेकिन अब इससे जुड़े हुए स्कैन भी सामने निकल कर आ रहे हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि कई लोगो को FasTag अकाउंट से पैसे निकल रहे है। ऐसा ही एक मामला अब मध्यप्रदेश से सामने आया है। एक व्यक्ति की कार उसके घर पर खड़ी थी और उससे बहुत दूरी पर एक टोल प्लाजा पर उनके फास्टैग अकाउंट से पैसे काट लिए गए। लेकिन अब कार के मालिक ने इस मामले को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने उठाया है। उन्होंने एक चिठ्ठी लिखकर भेजी है।

क्या है मामला

दरअसल, मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम के स्वामी दयानंद पचौरी की कार उनके घर खड़ी थी। लेकिन उनके घर से 175 किलोमीटर विदिशा के सिरोंज स्थित टोल प्लाजा पर उनके FasTag अकाउंट से पैसे निकाल लिए गए। उनके फोन पर 40 रुपये काटे जाने का मैसेज आया। इसके बाद उन्होंने फास्टैग के टोल फ्री नंबर पर शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

नितिन गडकरी के ऑफिस में किया संपर्क

रिपोर्ट मिली है कि जब टोल फ्री नंबर पर शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो स्वामी दयानंद पचौरी ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय में संपर्क किया और इस मामले की जानकारी भी दी। इसके बाद परिवहन मंत्रालय के कार्यालय में उन्हें ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज करने की बात कही है।

इसके बाद दयानंद पचौरी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ईमेल पर शिकायत की चिठ्ठी भेजी है और उस पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इसमें कोई बड़ा स्कैम भी हो सकता है और इसकी जांच होना जरूरी है। वैसे 40 रुपये कोई बड़ी रकम नहीं है लेकिन ये खेल बड़े स्तर पर भी हो सकता है और इससे बड़ा नुकसान भी हो सकता है।