दुनिया में सबसे ज्यादा Electric Car बेचने वाली कंपनी बनी टेस्ला, Tata-Mahindra का तो नाम निशान भी है…

Tesla Electric Car एक जानी-मानी अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी है और इसका ऑल इलेक्ट्रिक कार मॉडल Y दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में सबसे अच्छा मॉडल है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस कार ने साल 2023 की पहली तिमाही में Toyota की RAV4 और कोरोला जैसी कार कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया .

कीमत: Tesla की इस इलेक्ट्रिक मॉडल Y की अमेरिकी मुद्रा में कीमत 47490 डॉलर है. यह कीमत कोरोला के मॉडल (21550 अमेरिकी डॉलर) और RAV4 (27575 अमेरिकी डॉलर) से ज्यादा है. एक रिपोर्ट के अनुसार फैसला इस साल की पहली तिमाही में इस कार ने 2 लाख 67 हजार 2 सौ यूनिट की बिक्री कर ली. अपनी पहली तिमाही में कोरोला ने 2 लाख 56 हजार 4 सौ यूनिट और RAV4 ने 2 लाख 14 हजार 7 सौ यूनिट की बिक्री की.

एलन मस्क जो कि Tesla के सीईओ है ने साल 2016 में अपनी इस कार के 5 लाख से 10 लाख यूनिट की बिक्री का अनुमान लगाया था और उसमें इन्वेस्ट करने वाले इन्वेस्टर्स से साल 2021 में यह कहा था कि हम यह उम्मीद करते हैं कि यह कार दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में अपना नाम बनाएगी. लेकिन इस बार की कोई गारंटी नहीं है बस उसकी संभावना जताई जा रही है.

Tesla कंपनी का अमेरिकी इलेक्ट्रिकल वाहनों के क्षेत्र में 50% से ज्यादा की हिस्सेदारी है. सभी पैसेंजर गाड़ियों की लिस्ट में यूएस में इसने 7% की बढ़ोतरी की है. इसमें 17 ऑटो मोटिव कंपनियां भी शामिल की गई है. Tesla के साथ Ford General Moters, स्टॉलेंटिस, Foxwagen और Hyundai जैसी शानदार कार निर्माता कंपनियां मुकाबला करने की पूरी कोशिश कर रही हैं.