लीक हो गई डिटेल- अब इस दिन आ रही 5-Door वाली Mahindra Thar- कीमत में भी हुआ बदलाव….

Mahindra देश की बहुत ही जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी है और हाल ही में उसने अधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि है कि 5 डोर Mahindra Thar SUV को इस साल भारत देश में लंच नहीं किया जाएगा. Mahindra कंपनी द्वारा इस समय Thar का जो मॉडल बेचा जा रहा है उसके बैकलॉग को पूरा करने के लिए वह उसके उत्पादन पर तेजी से काम कर रहे हैं.

इस एसयूवी की इस समय हर महीने की प्रोडक्शन की क्षमता 8000 इकाई है. अब इसके 5 डोर वाले वर्जन को लांच करने से पहले कंपनी अपने वर्तमान में मौजूद मॉडल के वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए उसके उत्पादन को बढ़ाने की कोशिश कर रही है. कंपनी यह योजना बना रही है कि वह मौजूदा मॉडल का मासिक उत्पादन 10000 यूनिट कर सके. रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि 1 मई तक उसकी 58000 यूनिटी ओपन बुकिंग हो चुकी है.

कंपनी ने हाल ही में इस बात की घोषणा की है कि उनकी यह SUV ने 1 लाख यूनिट की बिक्री पार कर ली है. आपको बता दें यह एसयूवी साल 2020 में लांच की गई थी और उसके बाद से कंपनी को अब यह उपलब्धि मिली है. महिंद्रा Thar SUV ऑफ रोडिंग को पसंद करने वाले लोगों के लिए और सिटी ड्राइविंग के शौकीन लोगों के लिए एक मनपसंद मॉडल बन चुका है. इसकी कीमत के बारे में बात करें तो एक्स शोरूम में एसयूवी की कीमत 10.55 लाख रुपए से 16.78 लाख रुपए है.

Thar का 3 डोर बॉडी स्टाइल 2 वर्जन में बिकता है. इसमें ग्राहकों को 3 फॉर्मेट में से किसी एक को चुनने का विकल्प मिलता है जो कि सॉफ्ट टॉप, हार्ड टॉप और कन्वर्टिबल टॉप फॉर्मेट हैं. यह एसयूवी दो वेरिएंट AX opt और LX में उपलब्ध है. कंपनी का यह बहुत ही लोकप्रिय एसयूवी मॉडल 6 रंगों के विकल्पों में मिलता है जो नेपोली ब्लैक, एवरेस्ट व्हाइट, एक्वामरीन, गैलेक्सी ग्रे, रेड रेज और ब्लेजिंग ब्रॉन्ज हैं.

इस कार के पावर ट्रेन में 2 लीटर का mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन, 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन दिया गया है. इसमें दिया गया पेट्रोल इंजन 320Nm का टॉर्क और 150bhp की पावर जनरेट करता है और डीजल इंजन 300Nm का टॉर्क और 130bhp की पावर जनरेट करता है. थार के इस 3D मॉडल में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन यूनिट के विकल्प दिए गए हैं. इस गाड़ी का 2.2 लीटर डीजल यूनिट और 1.5 लीटर डीजल यूनिट RWD और 4WD वर्जन में मिलता है.