Honda की नई Elevate में होंगे ये दमदार फीचर- अब Creta को कोई पूछेगा भी नहीं….

Honda Elevate: होंडा जल्दी ही यानी 6 जून को अपनी एक नई माइक्रो SUV लॉन्च करने वाली है. इस SUV में मिलने वाली फीचर्स की एक लंबी लिस्ट है जो कि इस समय एक चर्चा का विषय हो सकती है. क्योंकि इस समय इस सेगमेंट चल रहे कंपटीशन में फीचर्स को लेकर ये एक बड़ा मुद्दा है. हौंडा की लांच होने वाली इस SUV का मुकाबला क्रेटा और MG Exter से होगा जिनमें ADAS दिए गए हैं.

होंडा की Creta के साथ-साथ Toyota की हाइरॉइडर प्लस और Maruti Grand Vitara एक पैनोरमिक सनरूफ के साथ-साथ कई सारे बेहतरीन फीचर के साथ आती है. होंडा भी अपनी इस नई suv को कई सारे फीचर्स के साथ पेश करेगी. अब हम सब यह सब जानते हैं कि होंडा की आने वाली यह गाड़ी सिंगल सनरूफ में होगी या फिर पैनोरमिक सनरूफ में.

Honda की गाड़ी में मिलने वाले फीचर की बात करें तो इसमें क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐम्बिएन्ट लाइटिंग, रेन सेंसिंग वाईपरस, वायरलेस एप्पल कारप्ले, एंड्राइड सिस्टम फीचर्स दिए जाएंगे. इन सबके अलावा इसमें एक रियर व्यू कैमरा और लेन वाच फीचर भी होगा. इसमें दिया गया रियर व्यू कैमरा सड़क पर मौजूद ब्लाइंड स्पॉट को दिखाने में मदद करेगा.

इस गाड़ी के टॉप एंड वेरिएन्ट में एक पावर्ड हैंडब्रेक मिल सकती है और बड़े फीचर के तौर पर ADAS भी हो सकता है. होंडा हाल ही में अपनी Honda City हाइब्रिड लांच कर चुकी है जिसमें उसने ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम और लो स्पीड फॉलो फंक्शन दिया गया था. हौंडा सिटी के मैनुअल वेरिएन्ट में ADAS दिया गया था जिसकी उम्मीद हम इसके Elevate मॉडल में भी कर सकते हैं.

Elevate के इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और उसके साथ मैनुअल प्लस CVT ऑटोमेटिक गियर बॉक्स दिया जा सकता है. Honda अपनी इस माइक्रो SUV को अगस्त या सितंबर में लांच कर सकती है. इसकी कीमत के हिसाब से यह गाड़ी इस सेगमेंट की सभी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी.