खुशखबरी! अब भारत में बनेगी Tesla कंपनी की गाड़ी, नितिन गडकरी ने एलन मस्क को दिया धांसू ऑफर…

डेस्क : इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते मांग को देखते हुए कई कार निर्माताओं ने नए नए इलेक्ट्रिक गाड़िया बाजार में उतारा है। वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्ला को भारत में ईवी का प्रोडूक्शन करने पर काफी फायदा होगा।

उन्होंने ने यह भी कहा कि आने वाले समय में भारत में EV की दाम पेट्रोल डीजल युक्त वाहनों की कीमत से कम होगी। टेस्ला को भारत में इलेक्ट्रिक कार बनाने पर काफी फायदा होगा। मंत्री ने बीते 26 अप्रैल को बयान दिया कि कोई समस्या नहीं है यदि टेस्ला यहां अपने इलेक्ट्रिक गाड़ियों का निर्माण करने के लिए तैयार है, परंतु टेस्ला को चीन से कारों का आयात नहीं करना चाहिए।

गडकरी ने रायसीना डायलॉग के अंदाज में कुछ यूं कहा कि, ”अगर एलन मस्क भारत से ईवी का निर्माण करना चाहते हैं तो कोई समस्या नहीं है। भारत आओ, निर्माण शुरू करो, भारत एक बड़ा बाजार है, टेस्ला यहां से प्रोडक्शन शुरू करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is nitin-gadkari-one-1.jpg