Upcoming Tata Electric: इस दिन लॉन्च होंगी Tata की Electric SUV, मिलेगी जबरदस्त रेंज, कीमत इतनी होगी..

Upcoming Tata Electric : वर्तमान समय में इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों के मामले में टाटा मोटर्स सबसे ऊपर है। बता दें कि इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में करीब 80 फ़ीसदी टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी है। वहीं दूसरी ओर अगले साल यानी साल 2024 में मारुति सुजुकी भी एक नई मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। इसके अलावा टाटा मोटर्स भी कर्व कांसेप्ट बेस्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी कुपे को अगले साल लांच करेगी।

Tata Curvv EV

अप्रैल 2022 में टाटा मोटर्स में कर्व इवी कांसेप्ट को शोकेस किया था। जिसके बाद कंपनी ने इस साल ऑटो एक्सपो में इसके ICE वर्जन को भी सबके सामने रखा था। बता दें कि साल 2024 में कर्व एसयूवी कूपे के प्रोडक्शन मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि यह नई एसयूवी इलेक्ट्रिक पावरट्रेन तथा आईसीई के साथ लांच की जाएगी।

वही देखा जाए तो इसका सीधा मुकाबला एमजी जेडएस ईवी, महिंद्रा एक्सयूवी 400, हुंडई कोना ईवी, मारुति ई वी एक्स तथा नई आने वाली हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से होगा। यह कार टाटा के अल्फा प्लेटफार्म का अपडेटेड वर्जन माना जा रहा है। वहीं इस कार में लगभग आपको 500 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है। बता दें कि यह कार जेन 2 प्लेटफार्म पर आधारित रहने वाली है।

Maruti Suzuki EVX

ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी ने अपनी ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी कांसेप्ट को भी प्रदर्शित किया था। वही इस कार के लांच डेट की बात की जाए तो इसका प्रोडक्शन मॉडल साल 2024 की तीसरी तिमाही में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। वही इस कार का मुकाबला आने वाले क्रेटा ईवी तथा महिंद्रा एक्सयूवी 400 से होगा। इस कार में LFP ब्लड सेल के साथ 60kWh बैटरी मिलने की आशंका जताई जा रही है।

वही कंपनी इस कार में 550 किलोमीटर की रेंज पेश कर सकती है। इस कार की चौड़ाई लगभग 1800 मिलीमीटर, लंबाई 4000 मिलीमीटर तथा ऊंचाई 1600 मिली मीटर होगी वही इस कार का व्हीलबेस लगभग 2700 मिलीमीटर का रहेगा।