हाई-टेक फीचर्स…30Km का धांसू माइलेज- Maruti की इस कार ने ग्राहकों का जीता दिल, बिक्री में बनी नंबर-1

Maruti Baleno : वाहन निर्माताओं के लिए मई का महीना काफी ज्यादा बेहतर रहा। टाटा मोटर्स से लेकर मारुति सुजुकी सभी वाहन निर्माता कंपनियों ने मई में ग्रोथ दर्ज की। वही बीते महीने यानी मई में मारुति सुजुकी ने प्रीमियम हैचबैक कार मारुति Baleno के परफॉर्मेंस ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया। बता दें कि इस कार में आपको एडवांस सेफ्टी के साथ-साथ हाईटेक फीचर्स मिलते हैं। जिसके कारण इस कार ने बाकी अन्य कारों को पछाड़ते हुए नंबर वन के खिताब पर कब्जा कर लिया है।

गौरतलब है कि मारुति सुजुकी ने अपनी Baleno में कई नए फीचर्स अपडेट किए हैं। जिसके बाद अब यह कार फिटेड सीएनजी किट के साथ पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है। इसके अलावा बेसमेंट में कंपनी ने हिल होल्डर असिस्ट और ESP जैसे फीचर्स भी प्रदान किए हैं। नए फीचर्स को अपडेट करने के अलावा कंपनी ने इसकी कीमत में लगभग 12000 रुपए का भी इजाफा किया है। बता दें कि वर्तमान समय में इस कार की कीमत 6.61 लाख से 9.88 लाख रुपए तक है।

बिक्री के आंकड़े

बता दे कि नए फीचर्स अपडेट करने के बाद BALENO की बिक्री में भी काफी ज्यादा इजाफा हुआ है। बीते मई महीने बलेनो के कुल 18733 यूनिट की बिक्री हुई जो कि पिछले साल की बिक्री से 34% ज्यादा है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल मई के महीने में बेचे गए यूनिट्स कुल 13,970 यूनिटस थी। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मारुति सुजुकी की बलेनो देश में सबसे ज्यादा बेचे जाने वाली कार बन गई है। वहीं दूसरी पोजीशन पर Swift का नाम आता है। इस दौरान शिफ्ट की बिक्री कुल 17349 यूनिटस रही है। तीसरे नंबर पर Wagon R है जिस ने कुल 16258 यूनिट्स की बिक्री की है।

मारुति बलेनो क्यों है इतनी खास

जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी कंपनी ने अक्टूबर 2015 में Baleno को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था। वही ग्लोबल मार्केट में भी यह कार उपलब्ध है। हाल ही में कंपनी ने इस कार में कई नए फीचर अपडेट किए हैं।जिसके बाद यह कार और भी ज्यादा आकर्षक हो गई है।

गौरतलब है कि यह कार कुल 9 वेरियंट्स में आती है तथा यह पैट्रोल वैरीअंट पर 22 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देती है तो वहीं सीएनजी वेरिएंट पर इसका माइलेज 30 किलोमीटर प्रति किलोमीटर रहता है। बता दें कि इसमें 1.2 लीटर नेचुरल एक्सपायर्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इंजन की पावर 89Bhp तथा 113Nm टार्क जनरेट करता है।

सेफ्टी से भी लैस है यह बेहतरीन कार

सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस कार में आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं जो कि पहाड़ी इलाकों तथा चढ़ाई में ड्राइविंग के दौरान काफी ज्यादा उपयोगी साबित होते हैं। बता दें कि इसमे हिल होल्ड असिस्ट और ESP बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है। जिसके कारण कार के फिसलने का खतरा बेहद कम हो जाता है।

बता दे कि हिल होल्ड फंक्शन चढ़ाई के दौरान कार को नीचे की तरफ रोल करने से बचाता है। यानी चढ़ाई के दौरान जब आप ब्रेक पेडल से अपने पैर हटा लेते हैं तब यह कुछ समय के लिए ब्रेक को एक्टिव रखता है। जिससे कि कार के नीचे लुढ़क ने का डर काफी ज्यादा कम रहता है।

कार में मिलते हैं यह बेहतरीन फीचर्स

मारुति बलेनो ने अपने नए अपडेट में कुछ शानदार फीचर्स जोड़े हैं जिनमें की सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट इत्यादि शामिल है। इसके अलावा कार में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ऑल पावर विंडो, एलईडी टेललैंप, कीलेस एंट्री, रियल डिफॉगर, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स पहले भी दिए जाते थे।