लॉन्च हो गई Tata की Punch EV- 421 किलोमीटर रेंज के साथ कीमत महज इतनी…..

Tata Punch EV : अब टाटा मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक SUV को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Tata की नई इलेक्ट्रिक पंच को सनरूफ और बिना सनरूफ के पेश किया गया है। इस कार की बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी थी और अब इसकी कीमत भी जारी कर दी गई है। इस इलेक्ट्रिक कार को तीन वेरिएंट ऑप्शन- एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड प्लस में खरीदा जा सकता है। ये कार कुल पांच कलर ऑप्शन्स में आ रही है।

आप टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक पंच को वॉइस कमांड से भी हैंडल कर सकते हैं। इसमें चार तरह के वॉइस असिस्टेंस- सिरी, अमेजन अलेक्सा, गूगल असिस्टें और टाटा का पर्सनल वॉइस असिस्टेंस काम करेंगे।

Tata Punch EV के फीचर्स

Tata Punch EV में आपको कई सारे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको क्रूज कंट्रोल, फ्रंट LED फॉग लैंप, 26.03 सेंटीमीटर का हरमन का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, LED हेडलैम्प्स, स्मार्ट डिजिटल DRL, मल्टी-मोड रीजन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, AQI डिस्प्ले के साथ एयरप्योरीफायर, ऑटो फोल्ड ORVM, 360 डिग्री कैमरा सराउंड व्यू, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले, ऑटोहोल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, डायमंड कट अलॉय व्हील्स आदि दिए गए है।

बैटरी पैक और रेंज

आपको Tata Punch EV में दो तरह के बैटरी पैक दिए गए है, जिसमें एक नॉर्मल है और दूसरा लॉन्ग रेंज बैटरी पैक शामिल है।

Punch EV : इसमें आपको 25kWh का बैटरी पैक मिलेगा जिसे फुल चार्ज करने पर ये आपको 315 किलोमीटर की रेंज देगा।

Punch EV LR : इसमें आपको 35kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज में आपको 421 किलोमीटर की रेंज देगी।

इसके अलावा आपको दो तरह के चार्जिंग ऑप्शन भी मिल रहे है। इसे 7.2 kW फास्ट होम चार्जर और 3.3 kW वॉल बॉक्स चार्जर से इसकी बैटरी को पावर दी जा सकती है।

कितनी है इसकी कीमत

आपको बता दें कि Tata Punch EV की कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। अब हम Punch EV के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत आपको बता रहे है…..

  • Tata Punch EV Smart वेरिएंट की कीमत 10.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है।
  • Smart+ वेरिएंट की कीमत 11.49 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है।
  • Adventure वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है।
  • Empowered + वेरिएंट की कीमत 13.29 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। अब इसके लॉन्ग रेंज मॉडल की कीमत आपको बताने जा रहे है……
  • Adventure वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है।
  • Empowered वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है।
  • Empowered + वेरिएंट की कीमत 14.49 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है।