Electric अवतार में आ रही Tata Nano, जानिए – कब होगी लॉन्च…

TATA Motors की सबसे पॉपुलर कार TATA नैनो (Nano) जोकि लखटकिया कार के नाम से भी काफी पॉपुलर हुई थी। 1 लाख रुपये में जब इसे लॉन्च किया गया था तब आते ही बाजार में इस कार ने तहलका मचा दिया था। आपको बता दें कि TATA MOTORS के उस समय के CEO रतन टाटा की यह ड्रीम कार थी, लेकिन BS6 एमिशन नॉर्म के आने से इस कार को अप्रैल माह 2020 में बंद करना पड़ा था।

लेकिन अब एक बड़ी खबर सामने आयी है कि TATA की NANO एक बार फिर वापसी कर रही है, लेकिन इस बार पेट्रोल नही बल्कि इसका इलेक्ट्रिक अवतार EV देखने को मिलेगा। कंपनी की ओर से तो अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी भी मिल रही है।

TATA इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ NANO को फिर से पेश करने की तैयारी कर रही है। अगर यह Nano EV भारतीय बाजारों में आती है तो न सिर्फ इसकी कीमत कम होगी बल्कि इसकी रेंज भी पहले से ज्याद होगी, मतलब जो लोग सस्ती इलेक्ट्रिक कार खरीदने का इन्तजार कर रहे हैं उनका सपना एक बार TATA MOTORAS की तरफ से पूरा होगा।